स्वामीबाग में पहली बार प्रतचार का तरीका बदला है। उम्मीदवारों ने मतदाताओं तक अपनी बात पहुंचाने के लिए इस बार पोस्टर, बैनर व पर्चों का सहारा लिया है। स्वामीबाग में अध्यक्ष पद के दोनों उम्मीदवार सीधे मतदाताओं के संपर्क में हैं। वे अपने किसी समर्थक के बिना मतदाताओं के घर जाते हैं। हीराबाग कॉलोनी में भी ज्यादातर सत्संगी परिवार रहते हैं। इससे पहले यहां चुनाव में प्रचार सामिग्री का प्रयोग नहीं किया जाता था।
स्वामीबाग नगर पंचायत के लिए मतदान 22 नवंबर को है। यहां चुनाव के लिए फोर्स पहुंच गया है। मतदान केन्द्र स्वामीबाग उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बनाया गया है। यहां पर 1576 मतदाता वोट डालेंगे। सभासद पद के लिए वार्ड नंबर 5 में दो, वार्ड नंबर 7 में तीन, वार्ड नंबर 8 में दो, वार्ड नंबर 9 में दो और वार्ड नंबर 10 में तीन प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। यहां के चुनाव की खास बात ये भी है, कि कोई भी राजनैतिक दल का झंडा यहां दिखाई नहीं देता है।
ये भी पढ़ें – निकाय चुनावः प्रथम चरण में चार जिलों में मतदान 22 को
ये भी पढ़ें – अमेरिकन इंस्टीट्यूट के स्टूडेंट्स बोले पहले मतदान, बाद में जलपान