स्वतंत्र देव सिंह ने सभी से अपने स्थान पर खड़े होने के लिए कहा, जिसके बाद शपथ दिलाई कि मौं शपथ लेता हूं कि गंदगी केा दूर करके अपने शहर आगरा की सेवा करूंगा, जिस शहर ने मुझे मुकाम, नाम, पहचान दी है उसको निरंतर साफ सुथरा, हरा भरा रखूंगा। प्रदेश अध्यक्ष द्वारा दिलाई गई शपथ के दौरान नगर निगम में बड़ी संख्या में जनसमूह मौजूद रहा। सभी ने अपने शहर को स्वच्छ रखने की शपथ ली। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी मानते थे, कि देश की समस्या का समाधान देश के लोग आगे की ओर कदम बढ़ायें। दो अक्टूबर 2014 को पीएम मोदी ने स्वच्छता अपने हाथ से शुरू की और आज पीएम मोदी के कारण पूरे देश के अंदर स्वच्छता एक जन आंदोलन बन चुका है। स्वच्छ भारत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अमेरिका के न्यूयॉर्क में ‘ग्लोबल गोलकीपर्स अवॉर्ड’ से नवाजा गया। ये पुरस्कार उन्हें बिल एवं मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन की ओर से दिया गया है। यानि अपना देश दुनिया में भी स्वच्छता के रूप में पहचाना जाता है।
मेयर नवीन जैन ने सभा को संबोधित करते हुए दो वर्ष की उपलब्धियां बताईं और साथ ही बच्चों से कहा कि ये अपनी-अपनी कॉलोनियों के लोगों को साफ रखने के लिए प्रेरित करेंगे। इसके साथ ही मेयर नवीन जैन ने कहा कि एक वर्ष के अंदर शहर को डलावा घर मुक्त कर दिया जाएगा। कूड़ा घर से उठकर सीधा निस्तारण केन्द्र तक पहुचेगा। मेयर ने कहा कि शहर के पार्कों में जल्द ही युवाओं के लिए ओपन जिल खोले जाएंगे। इसके साथ ही पालीवाल पार्क का जीर्णोद्धार का काम भी होगा। यहां योगा सेंटर खोला जाएगा, जिसमें एक साथ बड़ी संख्या में लोग योग कर सकेंगे।
नगर निगम में कार्यक्रम के दौरान ब्रज संगठन मंत्री भवानी सिंह, भाजपा महानगर अध्यक्ष, राज्यमंत्री डॉ. जीएस धर्मेश, विधायक हेमलता दिवाकर, विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल के साथ सभी पार्षद और विभिन्न स्कूल के छात्र छात्राएं मौजूद रहे।