scriptकोरोना में रिश्ते शर्मसार: बूढ़ी मां को कमरे में बंद कर भाग गए बेटा और बहू | Son and daughter-in-law locked old mother fear of corona in Agra | Patrika News
आगरा

कोरोना में रिश्ते शर्मसार: बूढ़ी मां को कमरे में बंद कर भाग गए बेटा और बहू

— आगरा की पॉश कॉलोनी कमला नगर का मामला, वृद्धा के नवासे ने लोगों की मदद से कराया मुक्त।

आगराMay 04, 2021 / 01:56 pm

arun rawat

covid 19

नवासे के सा मुक्त कराई वृद्ध महिला

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
आगरा। इस कोरोना महामारी में रिश्ते लगातार शर्मसार हो रहे हैं। अब नया मामला आगरा के कमला नगर का है। जहां बेटा और बहू बूढ़ी मां इसलिए कमरे के अंदर बंद करके चले गए कि कहीं मां से उन्हें कोरोना न हो जाए। जब दरवाजा तोड़कर वृद्ध मां को मुक्त कराया गया तब वृद्धा राम के नाम का भजन कर रही थी।
यह भी पढ़ें—

कोरोना संकट में मानवता शर्मसार: ई—रिक्शा से बांधकर पति के शव को लेकर गई बुजुर्ग महिला

कमला नगर का है मामला
पूरा मामला आगरा के कमला नगर का है। जहां एक बेटा और उसकी बहू अपनी करीब 75 वर्षीय वृद्ध मां को कमरे में बंद कर बाहर से ताला लगाकर चले गए। पुलिस के मुताबिक पूरा मामला थाना कमला नगर के कोठी नंबर 192 का है। जहां से वृद्धा के नवासे 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी कि वृद्धा के बेटा-बहू अपनी मां को कमरे में बंद और ताला लगाकर भाग गए। उन्हें डर था कि कहीं बुजुर्ग होने की वजह से मां को कोरोना (Coronavirus) हो गया तो वह भी इसकी चपेट में आ सकते हैं। वृद्धा के नवासे ने पुलिस को सूचना देते हुए ताला तोड़ने का प्रयास किया लेकिन जब ताला नहीं टूटा तो दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया और वृद्धा को बाहर निकाला। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

Hindi News / Agra / कोरोना में रिश्ते शर्मसार: बूढ़ी मां को कमरे में बंद कर भाग गए बेटा और बहू

ट्रेंडिंग वीडियो