तहसील किरावली के गांव खेड़ा सांधन के ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री के पोर्टल पर मंदिर और पंचायत घर की जमीन पर अवैध कब्जा होंने की शिकायत की। शिकायत में बताया कि गांव में दबंगों ने मंदिर और पंचायत घर की जमीन पर कब्जा कर रखा है। तहसील प्रशासन की जांच में मिला कि ग्राम के बेताल सिंह,लाखन सिंह,राजबीर,प्रताप,विक्रम सिंह व शिव सिंह आदि द्वारा कंडा,बिटोडा,बुर्जी रखकर कब्जा कर लिया है।
नायब तहसीलदार अमित मुदगल के नेतृत्व में शानिवार को टीम गांव में जेसीबी लेकर अवैध कब्जों को हटाने के लिए पहुंची। इस पर कब्जाधारकों ने परिवार की महिलाओं को जेसीबी के आगे खड़ा कर दिया गया। जिसके कारण कार्रवाई रुक गई। नायब तहसीलदार ने इसकी जानकारी एसडीएम किरावली अनिल कुमार सिंह को दी।
जानकारी मिलते ही एसडीएम किरावली अनिल कुमार सिंह थाना अछनेरा से पर्याप्त फोर्स लेकर गांव में पहुंच गए। पुलिस को देखकर अवैध कब्जा करने वाले लोग मौके से भाग गए। इसके बाद एसडीएम ने मंदिर और पंचायत घर की जमीन पर हो रहे अवैध कब्जों पर अपने सामने बुलडोजर चलवाया। थोड़ी देर में जेसीबी ने अवैध कब्जों को ध्वस्त कर दिया।
इस दौरान टीम में नायब तहसीलदार अमित मुद्गल के अतिरिक्त राजस्व निरीक्षक किरनपाल सिंह,लेखपाल उदय सिंह,कोमल सिंह, पूरण सिंह, कृष्णकांत व थाना अछनेरा से वरिष्ठ उपनिरीक्षक सोबरन सिंह तथा अन्य पुलिस बल उपस्थित रहा।
एसडीएम किरावली अनिल कुमार सिंह ने बताया है कि वे तहसील क्षेत्र में अवैध कब्जा होंने की शिकायत मिलने पर तुरंत जगह को कब्जा मुक्त करा रहे हैं। उपजिलाधिकारी ने बताया है कि किसी भी व्यक्ति द्वारा सरकारी भूमि पर कब्जा किया तो उसे तुरंत जेसीबी चलवाकर ध्वस्त किया जाएगा। वहीं सरकारी कार्य में बाधा डालने वालों के खिलाफ कडी कार्रवाई की जाएगी।