वर्ग समापन अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बृज प्रांत प्रचारक डॉ. हरीश जी ने अपने संबोधन में कहा कि जीवन में आगे बढ़ना है तो अनुशासन व शारीरिक बलिष्ठता आवश्यक है। संघ इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर युवाओं का शारीरिक व बौद्धिक विकास करता चला आ रहा है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार ने मल्लखंभ खेल को राजकीय खेल घोषित किया है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार एक लाख करोड़ का खर्चा दवाइयों पर करती है, अगर आने वाली पीढ़ी को रोगमुक्त रखना है तो खेलों के विकास पर ध्यान देना होगा। स्वस्थ भारत के स्वस्थ युवा का निर्माण करना होगा।
कार्यक्रम में तीन बालकों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्र शारीरिक प्रमुख नरेश, प्रांत शारीरिक प्रमुख प्रदीप, विभाग संघचालक हरीशंकर शर्मा, प्रांत व्यवस्था प्रमुख भवेंद्र, विभाग कार्यवाह पंकज खंडेलवाल, विभाग प्रचारक धर्मेंद्र, सह विभाग प्रचारक गोविंद, महानगर प्रचारक सचिन, कार्यक्रम अध्यक्ष मनमोहन चावला, वर्ग कार्यवाह योगेश, विभाग प्रचार प्रमुख मनमोहन निरंकारी आदि उपस्थित रहे।