scriptरक्षाबंधन पर इस समय का रखें विशेष ध्यान, ये समय भाई बहन के लिए नहीं होगा अच्छा, जानिये क्या है शुभ मुहूर्त | Raksha Bandhan 2018 Subh Muhurat Puja Vidhi Latest hindi news | Patrika News
आगरा

रक्षाबंधन पर इस समय का रखें विशेष ध्यान, ये समय भाई बहन के लिए नहीं होगा अच्छा, जानिये क्या है शुभ मुहूर्त

Raksha Bandhan पर Rakhi बांधते समय ध्यान रखें भाई का मुख पूर्व दिशा की और बहन का उत्तर दिशा की ओर होना चाहिये।

आगराAug 25, 2018 / 03:58 pm

धीरेंद्र यादव

आगरा। रक्षाबंधन 2018 श्रावण मास शुक्ल पक्ष पूर्णमा सांय 2 बजकर 25 मिनट तक रहेगी । घनिष्ठ नक्षत्र 12.35 दोपहर तक रहेगा । घनिष्ठ नक्षत्र का स्वामी मंगल ग्रह होता है, जो भाई का कारक है। तत्पश्चात शतभिषा नक्षत्र रहेगा, जिसका स्वामी राह ग्रह है। ये समय भाई एवं ***** के लिए ज्यादा अच्छा नहीं है। इस समय में अकारण आपस में तनाव हो सकता है। शाम 4.30 से 6.00 बजे तक राहूकाल का समय रहेगा, इसमें राखी बांधने बचें।
ये है शुभ मुहूर्त
विशेष शुभ समय प्रातः 5.15 से 7.30 तक , 12.10 से 2.11 तक, सायं – 6.00 से 7:30 तक ,
शुभ समय – प्रातः 7.30 से 9: 42 तक, 2:15 से 4:23 तक, सायं -7: 30 से 9: 01 रात तक।
इस तरह बांधे राखी
चौक बनाकर भाई को पूर्व मुख बैठाएं एवं बहन उत्तर मुख हो कर बैठें। भाई को रोली का टीका लगाएं एवं मीठा पान खिलायें। बहन के उत्तर मुख बैठने से सम्मान, धन एवं उपहार प्राप्त होंगे।
इन राशि वालों के जानिये कैसा होगा रक्षाबंधन
रक्षाबंधन का दिन मेष, वृष, सिंह, कन्या, धनु, मकर, कुंभ राशि वालों को धन, प्रियजन मिलाप, समाज में मान प्रतिष्ठा बढ़ेगी। मिथुन, कर्क, तुला, बृश्चिक, मीन राशि वालों का दिन तनावपूर्ण, धन हांनि, चोरी भय, अग्नि से कष्ट, चिन्ता, कष्ठ प्रद लम्बी यात्रा आदि का योग रहेगा।
लें ये संकल्प
ज्योतिषाचार्य डॉ. अरविंद मिश्र ने बताया कि रक्षाबंधन के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण हेतु भाई एक वृक्ष लगाकर वृक्ष पर रक्षा सूत्र बांधें। पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लें ।

ये भी पढ़ें – डॉक्टर्स के लिए बड़ी खबर, मुख्यमंत्री के पास पहुंची ये शिकायत, अब आयेगी शामत

Hindi News / Agra / रक्षाबंधन पर इस समय का रखें विशेष ध्यान, ये समय भाई बहन के लिए नहीं होगा अच्छा, जानिये क्या है शुभ मुहूर्त

ट्रेंडिंग वीडियो