शनिवार सुबह करीब 8:30 बजे महाप्रबंधक एमसी चौहान आगरा कैंट पहुंचे। उनके साथ रेलवे विभाग के तमाम आला अधिकारी भी साथ थे। अपने निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्टेशन परिसर में बन रहीं, तीन लिफ्टों के साथ एस्केलेटर का भी निरीक्षण किया। महाप्रबंधक एमसी चौहान का कहना था कि लिफ्ट और एस्केलेटर बनने के साथ और भी तमाम योजनाएं जल्द अमल में लाई जाएंगी, ताकि रेल यात्रियों को और ज्यादा सुविधाएं मिल सकें।
इस दौरे के दौरान उन्होंने साफ सफाई की व्यवस्थाओं को भी आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर देखा। निरीक्षण के दौरान वे काफी हद तक सफाई व्यवस्था से संतुष्ट नजर आए, लेकिन सफाई को और बेहतर करने के लिए अधीनस्थों को दिशा निर्देश जारी किए हैं, ताकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन को सही से अमल में लाया जा सके।