scriptVideo में देखिए राधास्वामी मत के गुरु दादाजी महाराज के प्रति श्रद्धा | Radhasoami followers toch feet guru Dadaji maharaj Latest video news | Patrika News
आगरा

Video में देखिए राधास्वामी मत के गुरु दादाजी महाराज के प्रति श्रद्धा

राधास्वामी मत के आदि केन्द्र हजूरी भवन, पीपल मंडी, आगरा में लालाजी महाराज का भंडारा आयोजित किया गया।

आगराNov 20, 2019 / 12:54 pm

Bhanu Pratap

Dadaji maharaj

Dadaji maharaj

आगरा। राधास्वामी (Radhasoami) मत के गुरु दादाजी महाराज (प्रोफेसर अगम प्रसाद माथुर, पूर्व कुलपति, आगरा विश्वविद्यालय) के प्रति अगाध श्रद्धा का उदाहरण ये वीडियो है। मंगलवार को राधास्वामी मत के आदि केन्द्र हजूरी भवन, पीपल मंडी, आगरा में लालाजी महाराज का भंडारा आयोजित किया गया। भंडारा के बाद दादाजी महाराज (dadaji maharaj) लालाजी महाराज की समाध से गुरु भवन की ओर गए। इस दौरान जहां-जहां उनके चरण पड़े, वहां वास्तविक चरण मानकर सत्संगियों ने वंदन किया। उस भूमि को स्पर्श कर मस्तक पर लगाया।
यह भी पढ़ें

राधास्वामी मत के गुरु दादाजी महाराज ने दुनियाभर के सत्संगियों को दिया खास संदेश

प्रेम और एकता का संदेश दिया

बता दें कि लालाजी महाराज, हजूर महाराज के पुत्र और उत्तराधिकारी थे। हजूर महाराज के बाद लालाजी महाराज ने ही राधास्वामी मत को दुनियाभर में फैलाया। भंडारा पर दादाजी महाराज ने पूरी दुनिया को प्रेम और एकता का संदेश दिया था। उन्होंने कहा था कि जब दिल घबराए तो राधास्वामी नाम का सुमिरन करें। वीडियो में देखिए सत्संगियों की अपने गुरु दादाजी महाराज के प्रति श्रद्धा।

Hindi News / Agra / Video में देखिए राधास्वामी मत के गुरु दादाजी महाराज के प्रति श्रद्धा

ट्रेंडिंग वीडियो