होटल क्लार्क शीराज में सीसीएलए व रावी इवेन्ट द्वारा आयोजित प्रोग्रेसिव इंडिया कॉन्क्लेव 2018 में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए एसपी सिंह बघेल ने कहा कि यदि हम प्रगतिशील से विकसित देश बनना चाहते हैं तो हमें अपनी प्राथमिक शिक्षा को मजबूत करना होगा। इसके लिए उन्होंने ग्रामीण अंचल के अभिभावकों को बच्चों की उच्च शिक्षा के प्रति जागरूक होने पर जोर दिया। सरकार इंडस्ट्री को बढ़ावा देने के लिए अपराध मुक्त समाज व पॉवर (बिजली) के लिए बेहतर प्रयास कर रही है। पर्यटन नगरी होने के कारण शहर को बैराज व एयरपोर्ट दोनों की आवश्यकता है।
कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों ने दीप जलाकर किया। इस अवसर पर देश के आठ प्रांतों के शिक्षा, स्वास्थ्य व इंडस्ट्रियलिस्ट को स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्माननित किया गया। अतिथियों का स्वागत रावी इवेन्ट के निदेशक मनीष अग्रवाल व अजय शर्मा ने किया। संचालन खुशबू ने किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से मेयर नवीन जैन, पूरन डावर, राकेश गर्ग, मनोज वर्मा, अमर मित्तल, राजीव मित्तल, राजेश गोयल, कैलाश कुमार विश्वानी, आरके कपूर, अवधेश गुप्ता, देवाशीष, जीसी सक्सेना आदि उपस्थित थे।