राहुल गांधी का वाराणसी में रोड- शो, बोले- ‘भारत में डर का माहौल’
बदमाशों ने की थी लूटपाटआगरा पुलिस (Agra Police) ने भटपुरा सहपउ हाथरस के रहने वाले राहुल पुत्र जयपाल सिंह , हरिया उर्फ हरिश्चंद्र उर्फ़ हरजीत पुत्र मांगेलाल और पवन पुत्र पूरन सिंह को अरेस्ट किया है। पूछताछ में सामने आया है कि तीनों बदमाशों ने किरावली और मथुरा में लूट की थी।
एसीपी सुकन्या ने बताया गया कि कमिश्नरेट आगरा और गैर जनपदों में लूटपाट करने वाले 3 शातिर लुटेरे को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है। उनके कब्जे से 42,500 रुपए सहित अन्य सामान बरामद किया है।