ये भी पढ़ें –
BIG NEWS: योगी सरकार ने दिया बेरोजगारों को बड़ा तोहफा, 30 जून तक करें आवेदन, यूपी सरकार देगी 10 से 25 लाख रुपये ये है मामला थाना एत्मादपुर क्षेत्र के गांव दौहरई कुबेरपुर निवासी सुमेर सिंह की बेटी ललिता सिंह दो साल से गंभीर बीमार से पीड़ित है। ललिता को अप्लास्टिक एनीमिया नाम की बीमारी है। चिकित्सकों ने बताया कि ये बेहद गंभीर बीमारी है, इस बीमारी में शरीर में नए ब्लड सेल बनना बंद हो जाते हैं, साथ ही बोन मेरो नष्ट होना शुरू हो जाता है। बेटी को बचाने के लिए सुमेर सिंह ने इलाज कराना शुरू कर दिया। जमा पूजी खर्च होने के बाद उसने इलाज के खातिर जमीन बेच दी और घर को गिरवी रख दिया। परिजनों ने ललिता को जयपुर स्थित सवाई मान सिंह अस्पताल में दिखाया, जहां के डॉक्टरों ने दस लाख रुपये का खर्च बताया जिसमें बोन मेरो ट्रांसप्लांट किया जाएगा।
ये भी पढ़ें –
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को मिलती है नकद राशि लगाई पीएम मोदी से गुहार
अब सुमेर सिंह के पास कोई रास्ता नहीं बचा। उसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इलाज के पैसे मांगे या फिर बेटी व पूरे परिवार को इच्छा मृत्यु देने की अनुमति मांगी। प्रधानमंत्री ने सुमेर की गुहार सुन ली। प्रधानमंत्री ने उनकी पुकार सुन ली है। इलाज के लिए तीस लाख रुपये मंजूर किए हैं। सुमेर सिंह ने बताया कि वे जल्द ही बेटी को अस्पताल में भर्ती कराएंगे।