गर्भपात करा दिया
पीड़िता के मुताबिक गर्भवती होने पर आरोपी युवक ने धोखे से उसका गर्भपात करा दिया। बाद में उसे सिकंदरा और शाहगंज में किराये के मकान में रखा। पीड़िता के मुताबिक युवक ने उससे करीब 18 लाख रुपए हड़प लिए और बाद में उसे अकेला छोड़ गया। अनुज ने उसे बिना बताए दूसरी शादी कर ली। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक समेत 10 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। इंस्पेक्टर लोहामंडी सुनील कुमार का कहना है कि आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।