प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल के निदेशक डॉ. सुशील गुप्ता ने बताया कि ‘पत्रिका’ का यह अभियान सराहनीय है। अगर कोई व्यक्ति रोज 10 मिनट भी सफाई के लिए दे तो इससे बड़ी बात नहीं हो सकती है। छात्रों के मन में ‘सफाई को हां, प्लास्टिक को ना’ जैसी बात बैठा दें तो इसका असर आगे जाकर दिखाई देगा। प्रत्येक छात्र स्वच्छता दूत की तरह काम करेगा। डॉ. गुप्ता ने बताया कि पत्रिका उत्तर प्रदेश के आह्वान पर हमने कक्षावार शपथ ग्रहण कराई है। इसमें छोटे बच्चों को भी शामिल किया गया क्योंकि उन्हें जो सिखाया और बताया जाता है, वह उनके मस्तिष्क में स्थाई रूप से अंकित हो जाता है।