scriptपत्रिका का स्वर्णिम भारत अभियानः Prelude Public School के छात्रों ने ली शपथ | Patrika Swarnim Bharat Abhiyan Oath in Prelude Public School agra | Patrika News
आगरा

पत्रिका का स्वर्णिम भारत अभियानः Prelude Public School के छात्रों ने ली शपथ

डॉ. सुशील गुप्ता ने बताया कि पत्रिका उत्तर प्रदेश के आह्वान पर हमने कक्षावार शपथ ग्रहण कराई है।

आगराJan 29, 2020 / 06:09 pm

suchita mishra

oath

oath,oath,oath

आगरा। गणतंत्र दिवस की 70वीं सालगिरह के उपलक्ष्य में ‘पत्रिका’ की ओर से 26, जनवरी 2020 से ‘स्वर्णिम भारत’ अभियान का आगाज किया गया है। इसके तहत आमजन से आह्वान किया गया है कि इस साल अपने गांव और शहर को 70 घंटे जरूर दें। रोज साढ़े ग्यारह मिनट शहर या गांव की सफाई और प्लास्टिक से मुक्ति के लिए काम करें। अपने आसपास सफाई रखें, प्लास्टिक का उपयोग बंद करें और दूसरों को भी प्रोत्साहित करें। इसी के तहत प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल, दयालबाग, आगरा की प्रत्येक कक्षा में छात्रों ने स्वच्छता की शपथ ली। छात्रों ने संकल्प लिया कि स्वच्छता रखेंगे और प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करेंगे।
कक्षावार दिलाई शपथ
प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल के निदेशक डॉ. सुशील गुप्ता ने बताया कि ‘पत्रिका’ का यह अभियान सराहनीय है। अगर कोई व्यक्ति रोज 10 मिनट भी सफाई के लिए दे तो इससे बड़ी बात नहीं हो सकती है। छात्रों के मन में ‘सफाई को हां, प्लास्टिक को ना’ जैसी बात बैठा दें तो इसका असर आगे जाकर दिखाई देगा। प्रत्येक छात्र स्वच्छता दूत की तरह काम करेगा। डॉ. गुप्ता ने बताया कि पत्रिका उत्तर प्रदेश के आह्वान पर हमने कक्षावार शपथ ग्रहण कराई है। इसमें छोटे बच्चों को भी शामिल किया गया क्योंकि उन्हें जो सिखाया और बताया जाता है, वह उनके मस्तिष्क में स्थाई रूप से अंकित हो जाता है।

Hindi News / Agra / पत्रिका का स्वर्णिम भारत अभियानः Prelude Public School के छात्रों ने ली शपथ

ट्रेंडिंग वीडियो