इस मौके पर शशिकांत पाराशर ने कहा कि हमें खुशी है कि पत्रिका उत्तर प्रदेश के स्वर्णिम भारत अभियान में हमारे स्कूल को जोड़ा गया है। अगर हम सब ठान लें तो पूरे देश में गंदगी का नामोनिशान नहीं रहेगा। उन्होंने कहा कि पत्रिका के अभियान में पूरा साथ दिया जाएगा। इसे जन-जन का अभियान बनाने की जरूरत है। प्रधानाचार्य आशा गौतम, शिक्षक हेमेंद्र पलिया, सोनिया पाराशर, राधा, अर्चना, मनप्रीत, शिवम्, कपिल, मानसी, यश, भावना पाराशर, एकता पाराशर व शशिकांत पाराशर ने भी शपथ ली। छात्र कुमकुम, कृष्णा, संगीता, खुशी, अनिल, रोहित, विजय, चंचल ने शपथ दिलाई।