थाना मलपुरा के गांव जखौदा से होकर आगरा झांसी रेलवे लाइन गुजर रही है। सोमवार शाम 6 बजे गांव के ही साहिल 15 वर्ष पुत्र रघुवीर का शव ट्रैक पर ग्रामीणों को पड़ा मिला। इससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर परिजन भी आ गए। पिता ने बताया है कि साहिल कक्षा सात में पढ़ता था। वह सोमवार शाम को अपने दोस्तों के साथ खेलने के लिए घर से आया था। परिजनों का आरोप है कि साहिल अपने 4 दोस्तोे के साथ गांव में राजा बाबू बगीचे के नाम से मशहूर बगीचे में आ गया। वहां पर वे आम खाने लगे। इस पर बगीचे की रखवाली करने वाले लोगों ने उन्हे खदेड़ दिया। इस पर चारों दोस्त वहां से भाग गए, लेकिन साहिल बगीचे मेें ही रह गया। आरोप है कि बगीचे की रखवाली करने वालों ने साहिल के साथ मारपीट की। इससे उसकी मौत हो गई। किशोर की मौत के बाद उसके होश उड़ गए। उसके शव को आगरा झांसी रेलवे लाइन पर फेंक दिया।
संदिग्ध परिस्थितियों में किशोर की मौत होने की खबर से पुलिस मकहमे में हड़कंप मच गया। सूचना पर सीओ अछनेरा नमृता श्रीवास्तव मयफोर्स के साथ मृतक छात्र के घर पर पहुंच गई। वहां पर उन्होंने परिजनों से पूछताछ की। सीओ अछनेरा नमृता श्रीवास्तव ने बताया है कि किशोर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले में बगीचे की रखवाली करने वाले लोगों के खिलाफ तहरीर आई है। मुकदमा लिखा जा रहा है। जांच के बाद सख्त कार्रवाई की जाएगी।