scriptMBBS EXAM आगरा में पकड़े गए मुन्नाभाई, ताबीज में सिम और कान में ब्लूटूथ लगाकर दे रहे थे परीक्षा | Munnabhai MBBS caught in MBBS EXAM exam | Patrika News
आगरा

MBBS EXAM आगरा में पकड़े गए मुन्नाभाई, ताबीज में सिम और कान में ब्लूटूथ लगाकर दे रहे थे परीक्षा

Highlights

विश्व विद्यालय काे मिली थी नकल की सूचना
सूचना के आधार पर तुंरत गठित की गई टीम
एक दाे नहीं दस स्टूडेंस के पास से मिली डिवाइस

आगराOct 20, 2020 / 04:06 pm

shivmani tyagi

BAMS degree

BAMS degree

पत्रिका न्यूज नेटवर्क ( आगरा ) एमबीबीएस की परीक्षा में मुन्नाभाई जैसा कारनामा सामने आया है। परीक्षा के दाैरान ताबीज में सिम फिट करके कान में पतली ब्लूटूथ लगाकर नकल करने का प्रयास किया जा रहा था। टीम ने चेकिंग करके ऐसे दस स्टूडेंट्स काे पकड़ा है।
यह भी पढ़ें

हापुड़ रेपकांड में महज 50 दिन में आया फैसला, अदालत ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा

घटना मंगलवार की है। खंदारी स्थित डॉक्टर भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के फार्मेसी विभाग में एमबीबीएस प्राेफेशनल नेत्र विज्ञान विषय की परीक्षा चल रही थी। यहां एफएच मेडिकल कॉलेज एत्मादपुर के छात्र परीक्षा देने के लिए आए थे। इसी दाैरान सूचना मिली की परीक्षा में नकल की जा रही है। इस सूचना पर विश्व विद्यालय प्रबंधन ने गाेपनीय ढंग से एक टीम काे तैयार किया। माैके पर पहुंची टीम ने पड़ताल शुरू की और इस दाैरान एक दाे नहीं बल्कि दस स्टूडेंट्स के पास से कुछ ऐसे सामान मिले जिन्हे देखकर टीम भी हैरान रह गई। इनके पास से कुछ इलैक्ट्रोनिक डिवाइस मिली जाे कान में लगाई गई थी।
यह भी पढ़ें

शोहदों-मनचलों की अब खैर नहीं पुलिस चलाएगी दुष्ट चिन्हीकरण अभियान

छात्रों ने ताबीज भी पहना हुआ था। बताया जा रहा है कि ताबीज में सिमकार्ड लगा हुआ था इस सिमकार्ड से कान में लगी मशीन अटैच थी। बताया जा रहा है कि इस तरह आधुनिक तकनीक के उपकरणाें से नकल की जा रही थी। अब इस पूरे मामले की जांच की जा रही है। विश्व विद्यालय में दस छात्रों से इलैक्ट्रॉनिक उपकरण मिलने पर संबंधित संस्थान से जवाब मांग लिया है।

Hindi News / Agra / MBBS EXAM आगरा में पकड़े गए मुन्नाभाई, ताबीज में सिम और कान में ब्लूटूथ लगाकर दे रहे थे परीक्षा

ट्रेंडिंग वीडियो