घटना मंगलवार की है। खंदारी स्थित डॉक्टर भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के फार्मेसी विभाग में एमबीबीएस प्राेफेशनल नेत्र विज्ञान विषय की परीक्षा चल रही थी। यहां एफएच मेडिकल कॉलेज एत्मादपुर के छात्र परीक्षा देने के लिए आए थे। इसी दाैरान सूचना मिली की परीक्षा में नकल की जा रही है। इस सूचना पर विश्व विद्यालय प्रबंधन ने गाेपनीय ढंग से एक टीम काे तैयार किया। माैके पर पहुंची टीम ने पड़ताल शुरू की और इस दाैरान एक दाे नहीं बल्कि दस स्टूडेंट्स के पास से कुछ ऐसे सामान मिले जिन्हे देखकर टीम भी हैरान रह गई। इनके पास से कुछ इलैक्ट्रोनिक डिवाइस मिली जाे कान में लगाई गई थी।
छात्रों ने ताबीज भी पहना हुआ था। बताया जा रहा है कि ताबीज में सिमकार्ड लगा हुआ था इस सिमकार्ड से कान में लगी मशीन अटैच थी। बताया जा रहा है कि इस तरह आधुनिक तकनीक के उपकरणाें से नकल की जा रही थी। अब इस पूरे मामले की जांच की जा रही है। विश्व विद्यालय में दस छात्रों से इलैक्ट्रॉनिक उपकरण मिलने पर संबंधित संस्थान से जवाब मांग लिया है।