scriptनाबालिग शहर की सड़कों पर नहीं भर सकेंगे फर्राटा, होगा चालान | Minors ban on driving vehicle in agra | Patrika News
आगरा

नाबालिग शहर की सड़कों पर नहीं भर सकेंगे फर्राटा, होगा चालान

एसएसपी अमित पाठक की ओर से डीआईओएस के माध्यम से स्कूलों को पत्र भिजवाए गए हैं।

आगराDec 23, 2017 / 09:16 am

धीरेंद्र यादव

Minors ban on driving

Minors ban on driving

आगरा। शहर की सड़कों पर फर्राटा भरने वाले नाबालिगों पर अब कार्रवाई करने की तैयारी है। पुलिस प्रशासन ने 18 साल से कम उम्र के छात्र-छात्राओं की ड्राइविंग पर बैन लगाने के लिए प्लान तैयार कर लिया है। इसके तहत एसएसपी अमित पाठक की ओर से डीआईओएस के माध्यम से स्कूलों को पत्र भिजवाए गए हैं। इसमें कहा गया है कि नाबालिग छात्र-छात्राएं वाहन लेकर स्कूल में आते पकड़े जाते हैं तो प्रधानाचार्य की जिम्मेदारी होगी।
अभिवावकों को करें जागरुक
इस पत्र के माध्यम से प्रधानाचार्यो से यह भी कहा गया है कि वे ऐसे छात्र-छात्राओं के अभिभावकों को स्कूल बुलाकर बताएं कि उनका बच्चा अपनी और दूसरों की जिंदगी जोखिम में डाल रहा है। अगर उससे भी सुधार नहीं आता है तो जल्द ही ऐसे छात्र-छात्राओं पर पुलिस कानूनी कार्रवाई शुरू करेगी।साथ ही बताया गया है कि स्कूलों की ओर से 12 वीं कक्षा तक के बगैर ड्राइविंग लाइसेंस के स्कूटी और बाइक लेकर आने वाले छात्र-छात्राओं पर सख्ती की जाए, उनके वाहनों को स्कूल में प्रवेश न दिया जाए।
पुलिस जाएगी स्कूल
इस प्लान के तहत पुलिस स्कूलों की पार्किंग जाकर देखेगी कि कितने नाबागिल वाहन लेकर आ रहे हैं। स्कूलों की छुट्टी और खुलने के समय चेक किया जाएगा। वाहन चलाने वाले नाबालिगों के एमवी एक्ट में चालान किए जाएंगे। एसएसपी अमित पाठक का कहना है कि हम नहीं चाहते कि बच्चों पर कानूनी कार्रवाई की जाए, इसलिए स्कूलों के माध्यम से उन्हें जागरुक किया जा रहा है। इसे नहीं मानते हैं तो पुलिस तो कार्रवाई करेगी ही।

Hindi News / Agra / नाबालिग शहर की सड़कों पर नहीं भर सकेंगे फर्राटा, होगा चालान

ट्रेंडिंग वीडियो