scriptमायावती ने लखनऊ में हुई बसपा की ऑल इंडिया बैठक में लिया बड़ा फैसला, इन दो नेताओं की वापसी | Mayawati Cancel Expulsion Of Bsp Former Minister And Mlc up big news | Patrika News
आगरा

मायावती ने लखनऊ में हुई बसपा की ऑल इंडिया बैठक में लिया बड़ा फैसला, इन दो नेताओं की वापसी

बसपा सुप्रीमो Mayawati ने लोकसभा चुनाव 2019 में हार का सामना करने के बाद समीक्षा शुरू कर दी है, लखनऊ में पार्टी की ऑल इंडिया स्‍तर की बैठक हुई।

आगराJun 24, 2019 / 12:48 pm

धीरेंद्र यादव

mayawati

Mayawati

आगरा। लोकसभा चुनाव 2019 में हार का सामना करने के बाद बसपा सुप्रीमो Mayawati ने समीक्षा शुरू कर दी है। इसी क्रम में बसपा की ऑल इंडिया बैठक में मायावती ने बड़ा फैसला लिया। आगरा के दो नेताओं की घर वापसी हो गई है। इन नेताओं की वापसी से बसपा खेमे में हर्ष की लहर है।
ये भी पढ़ें – ‘ठग ब्रदर्स’ से रहिए सावधान, फैक्ट्री लगवाने के नाम पर 250 लोगों से 15 करोड़ रुपये ठग चुके हैं, अगला नम्बर…

यहां हुई बैठक
लखनऊ में रविवार को बसपा सुप्रीमों मायावती (Mayawati) के नेतृत्‍व में पार्टी की ऑल इंडिया स्‍तर की बैठक हुई। बैठक में बसपा सरकार के दौरान आगरा के विधायक रह चुके और उद्यान मंत्री का पद संभाल चुके नारायण सिंह सुमन और पूर्व एमएलसी वीरू सुमन को दोबारा बसपा में शामिल कर लिया गया है। लोकसभा चुनाव से पूर्व पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोपों के चलते पूर्व मंत्री नारायण सिंह सुमन और पूर्व एमएलसी वीरू सुमन को बसपा सुप्रीमों मायावती ने पार्टी से निष्‍कासित कर दिया था।
ये भी पढ़ें – 150 साल पुराने मंदिर में तीसरी बार इस चीज की चोरी, पुलिस हैरान


इनकी रही अहम भूमिका
बसपा अध्यक्ष मायावती (Mayawati) के निर्देश पर सांसद गिरीशचंद्र नगीना व शमसुद्दीन राइन, जोन इंचार्ज आगरा व अलीगढ़ जोन देवी सिंह जाटव, मंडल जोन इंचार्ज रविंद्र पारस की सहमति से पूर्व मंत्री नारायन सिंह सुमन और उनके बेटे वीरू सुमन को बसपा में शामिल किया गया।

Hindi News / Agra / मायावती ने लखनऊ में हुई बसपा की ऑल इंडिया बैठक में लिया बड़ा फैसला, इन दो नेताओं की वापसी

ट्रेंडिंग वीडियो