लखनऊ में रविवार को बसपा सुप्रीमों मायावती (Mayawati) के नेतृत्व में पार्टी की ऑल इंडिया स्तर की बैठक हुई। बैठक में बसपा सरकार के दौरान आगरा के विधायक रह चुके और उद्यान मंत्री का पद संभाल चुके नारायण सिंह सुमन और पूर्व एमएलसी वीरू सुमन को दोबारा बसपा में शामिल कर लिया गया है। लोकसभा चुनाव से पूर्व पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोपों के चलते पूर्व मंत्री नारायण सिंह सुमन और पूर्व एमएलसी वीरू सुमन को बसपा सुप्रीमों मायावती ने पार्टी से निष्कासित कर दिया था।
इनकी रही अहम भूमिका
बसपा अध्यक्ष मायावती (Mayawati) के निर्देश पर सांसद गिरीशचंद्र नगीना व शमसुद्दीन राइन, जोन इंचार्ज आगरा व अलीगढ़ जोन देवी सिंह जाटव, मंडल जोन इंचार्ज रविंद्र पारस की सहमति से पूर्व मंत्री नारायन सिंह सुमन और उनके बेटे वीरू सुमन को बसपा में शामिल किया गया।