आगरा का खाटू श्याम मंदिर 1200 गज में तैयार किया गया है। इसमें राजस्थान के गुलाबी पत्थरों का प्रयोग किया गया है। वृंदावन के विश्व प्रसिद्ध प्रेम मंदिर के शिल्पकारों समेत करीब 300 कारीगरों ने इसे राजस्थानी शैली में तैयार किया है।
तीन फ्लोर का मंदिर
तीन फ्लोर में तैयार खाटू श्याम मंदिर में बेसमेंट में गाड़ियों की पार्किंग के साथ ही भंडारे में आने वाले भक्तों को भोजन कराने की व्यवस्था है । ग्राउंड फ्लोर पर पर खाटू श्याम महाराज के दर्शन होंगे। दिर के दोनों ओर भगवान गणेश और हनुमान मंदिर बनवाए गए हैं। ग्राउंड फ्लोर पर विशाल सत्संग हाल बनवाया गया है। उपर के फ्लोर पर जाने के लिए लिफ्ट की व्यवस्था की गई है । वहीं खाटू श्याम महाराज का भव्य सिंहासन 100 किलो चांदी से तैयार हुआ है।
मंदिर के ट्रस्ट के लोगों ने बताया कि आगरा के 250 किलोमीटर के दायरे में भगवान खाटू श्याम का कोई अन्य मंदिर नहीं है। इसलिए हमने इसका निर्माण आगरा में कराया है ताकि भक्तों को भगवान का आर्शीवाद पाने के लिए बार बार दूर नहीं जाना पड़े।