आगरा

Lok Sabha Election 2024: जब रवि किशन बचाओ- बचाओ चिल्लाने लगे, जनसभा के बीच में ही मंच से पड़ा कूदना

Lok Sabha Election 2024: अभिनेता रवि किशन ने ताजनगरी आगरा में आयोजित सोशल मीडिया वॉलंटियर सम्मेलन को संबोधित किया। इस दौरान उनके साथ कुछ ऐसा हुआ कि वह बचाओ- बचाओ चिल्लाते हुए मंच से कूद पड़े। आइए जानते हैं पूरा मामला…

आगराApr 08, 2024 / 12:40 pm

Anand Shukla

Actor Ravi Kishan

Lok Sabha Election 2024: भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार और भाजपा सांसद रवि किशन ने ताजनगरी आगरा में आयोजित ‘सोशल मीडिया वालंटियर सम्मेलन’ में रविवार को भाजपा कार्यकर्ताओं से संवाद किया। कृष्णराव ऑडिटोरियम में आयोजित सम्मेलन में उन्होंने फिल्मी अंदाज में अपने किस्से बताए और लोगों को विपक्षियों से मुकाबला करने की सीख भी दी। उन्होंने कहा कि नए भारत के निर्माण में सोशल मीडिया वालंटियर की बड़ी भूमिका है। विपक्ष के लोग भ्रष्टाचार से घिरे हैं। परिवारवाद विपक्षियों की रग- रग में है। ऐसे लोगों की सच्चाई सामने लाने में सोशल मीडिया का बड़ा योगदान है।
उन्होंने कहा कि सदियों के बाद निस्वार्थ भाव से सेवा करने वाले मोदी जैसे संत मिले हैं। विपक्ष मुद्दा विहीन है। जो भ्रष्टाचार करेगा जेल जाएगा ही। इस दौरान भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष और राज्यमंत्री नरेंद्र कश्यप ने केद्र सरकार की योजनाओं को गिनाया।
यह भी पढ़ें

पूर्व DGP विजय कुमार ने थामा बीजेपी का दामन, इस लोकसभा सीट पर बढ़ी सियासी हलचल

रवि किशन ने गीत गा करके बांधा समा
अभिनेता रवि किशन ने श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में …. गीत की लाइन गा कर सभागार में समा बांध दिया। इसके बाद हम जिएंगे और मरेंगे ए वतन तेरे लिए ….. की प्रस्तुति पर सभागार में खूब तालियां बजीं। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया आने से पहले मैं भी भीड़ का हिस्सा था। सोशल मीडिया ने मुझे फिल्म स्टार बनाया।
वालंटियर सम्मेलन को संबोधित कर सांसद रवि किशन जाने वाले थे। इसी बीच मंच पर बड़ी संख्या में ऐसे लोग पहुंच गए जो रवि किशन के साथ सेल्फी लेना चाहते थे। लोगों ने सेल्फी लेनी शुरू की, धीरे- धीरे मंच पर रवि किशन प्रशंसकों से घिर गए। वह मंच पर ही गिरते- गिरते बचे तो अरे भाई बचाओ- बचाओ कहते हुए मंच से कूद पड़े। भीड़ की वजह से वह जैसे- तैसे बाहर निकले और अपनी कार में बैठकर रवाना हो गए।

Hindi News / Agra / Lok Sabha Election 2024: जब रवि किशन बचाओ- बचाओ चिल्लाने लगे, जनसभा के बीच में ही मंच से पड़ा कूदना

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.