उन्होंने कहा कि सदियों के बाद निस्वार्थ भाव से सेवा करने वाले मोदी जैसे संत मिले हैं। विपक्ष मुद्दा विहीन है। जो भ्रष्टाचार करेगा जेल जाएगा ही। इस दौरान भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष और राज्यमंत्री नरेंद्र कश्यप ने केद्र सरकार की योजनाओं को गिनाया।
रवि किशन ने गीत गा करके बांधा समाअभिनेता रवि किशन ने श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में …. गीत की लाइन गा कर सभागार में समा बांध दिया। इसके बाद हम जिएंगे और मरेंगे ए वतन तेरे लिए ….. की प्रस्तुति पर सभागार में खूब तालियां बजीं। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया आने से पहले मैं भी भीड़ का हिस्सा था। सोशल मीडिया ने मुझे फिल्म स्टार बनाया।
वालंटियर सम्मेलन को संबोधित कर सांसद रवि किशन जाने वाले थे। इसी बीच मंच पर बड़ी संख्या में ऐसे लोग पहुंच गए जो रवि किशन के साथ सेल्फी लेना चाहते थे। लोगों ने सेल्फी लेनी शुरू की, धीरे- धीरे मंच पर रवि किशन प्रशंसकों से घिर गए। वह मंच पर ही गिरते- गिरते बचे तो अरे भाई बचाओ- बचाओ कहते हुए मंच से कूद पड़े। भीड़ की वजह से वह जैसे- तैसे बाहर निकले और अपनी कार में बैठकर रवाना हो गए।