अखिल भारतीय लोधी युवा महासभा के प्रदेश महामंत्री हरिओम लोधी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी निरंतर लोधी समाज की अनदेखी कर समाज का अपमान कर रही है। लोधी समाज जो अपना शतप्रतिशत वोट भारतीय जनता पार्टी को देता आ रहा है। उसको अपनी आबादी के अनुरूप भाजपा में ना उचित स्थान मिल रहा है ना उचित सम्मान। उन्होंने कहा कि प्रदेश की टीम में भाजपा ने सिर्फ़ एक लोधी को पदाधिकारी बनाया। किंतु समाज चुप रहा इस चुप्पी को भाजपा ने लोधी समाज की कमज़ोरी समझा और प्रदेश महिला मोर्चा की टीम में लोधी समाज की किसी भी महिला को स्थान ना देकर भाजपा ने लोधी समाज की महिलाओं का अपमान किया है। साथ ही ब्रज क्षेत्र की टीम घोषणा करते समय निसक्रीय पद देकर लोधी समाज को झुनझुना थमा दिया। लोधी समाज की चुप्पी को समाज की कमज़ोरी समझने की भूल भारतीय जनता पार्टी ना करे। लोधी समाज अपने सम्मान व स्वाभिमान से किसी भी सूरत में समझोता नहीं करेगा।
उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में लोधी समाज भारतीय जनता पार्टी की अनदेखी करने से भी गुरेज़ नही करेगा। गंगा सिंह लोधी ने कहा कि लोधी समाज की राजनैतिक दल का बधुआं नहीं है। जिस दल को लोधी समाज अपना शतप्रतिशत वोट देता है उससे अपने सम्मान की अपेक्षा तो कर ही सकता है। किंतु भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व द्वारा लोधी समाज की बार बार अनदेखी से लोधी समाज आहत हुआ है। लोधी समाज के युवाओं भाजपा के द्वारा किए इस अपमान से आक्रोश व्याप्त है। अखिल भारतीय लोधी युवा महासभा ब्रज क्षेत्र के साथ साथ पूरे प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा लगातार की जा रही अनदेखी के ख़िलाफ़ लोधी समाज विशेषकर युवाओं में जनजागरूकता अभियान चलाएगी। ताकि आगामी लोकसभा चुनाव में लोधी समाज भी भाजपा की पूर्ण रूप से अनदेखी कर अपने अपमान का हिसाब बराबर कर सके।मुकेश लोधी ने कहा कि भाजपा की ये ग़लत फ़हमी आगामी लोकसभा चुनाव में लोधी समाज दूर कर देगा कि लोधी समाज को सम्मान उचित स्थान दो ना दो लोधी समाज का एकमुश्त वोट भाजपा को मिलता रहेगा।
बैठक की अध्यक्षता नत्थीलाल लोधी व संचालन पूरन सिंह लोधी ने किया। प्रमुख रूप से बाबूराम लोधी,धनिराम राजपूत,घनश्याम लोधी, बच्चू सिंह लोधी, लखन राजपूत, पतिराम लोधी, डॉ अतर सिंह , पूरन लोधी, अमित राजपूत, प्रेमचन्द लोधी,मालती राजपूत, अजय लोधी, पंकज राजपूत, रोशन सिंह, दीपक लोधी, मूलचंद लोधी, कोमल सिंह लोधी, देशराज लोधी, कमलेश राजपूत आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।