scriptSawan 2019: जानिए कब से शुरू हो रहा सावन, किस तारीख को पड़ेगा पहला सोमवार | kab shuru ho raha hai sawan 2019, pahla Sawan Somvar 2019 Vrat kab hai | Patrika News
आगरा

Sawan 2019: जानिए कब से शुरू हो रहा सावन, किस तारीख को पड़ेगा पहला सोमवार

 
जानिए शिव जी का प्रिय Sawan का महीना कब से कब तक चलेगा। कितने सोमवार पड़ेंगे और किस दिन होगी शिवरात्रि।

आगराJul 08, 2019 / 06:08 pm

suchita mishra

Sawan को भगवान शिव का प्रिय महीना माना जाता है। इस दौरान भोलेनाथ और माता पार्वती की विशेष पूजा अर्चना की जाती है। इसी महीने कांवड़ यात्रा भी शुरू होती है जिसमें देशभर के लाखों श्रद्धालु हरिद्वार में शिवलिंग पर जल चढ़ाने जाते हैं। पूरे महीने सात्विक भोजन करते हैं। पूरा महीना मानो शिवमय हो जाता है। सावन के महीने में आने वाले सोमवार का भी विशेष महत्व होता है। हर साल सावन में 4 या 5 सोमवार पड़ते हैं। श्रद्धालु इस दिन भोलेनाथ का व्रत रखते हैं और उनका विधिवत पूजन करते हैं। जानते हैं कब से शरू हो रहा है सावन और किस दिन पड़ेगा पहला सोमवार?
चंद्र ग्रहण से होगी सावन की शुरुआत
इस बार शिवजी के प्रिय महीने सावन 2019 की शुरुआत चंद्र ग्रहण से हो रही है। दरअसल, 16 जुलाई की रात को चंद्रग्रहण होगा और अगले दिन बुधवार 17 जुलाई से सावन शुरू हो जाएगा और 15 अगस्त तक चलेगा। 17 जुलाई को ही सूर्य भी अपनी राशि बदलेंगे और मिथुन से कर्क में प्रवेश करेंगे।
इस बार सावन में चार सोमवार होंगे
इस बार sawan 2019 में चार सोमवार ही होंगे। पहला सोमवार 22 जुलाई को पड़ेगा। इसके बाद दूसरा सोमवार 29 जुलाई, तीसरा 5 अगस्त और फिर चौथा 12 अगस्त को पड़ेगा।
इस दिन है सावन की शिवरात्रि
सावन की शिवरात्रि 30 जुलाई मंगलवार को पड़ेगी। कहा जाता है कि इस दिन शिवलिंग पर जल चढ़ाने से वे प्रसन्न होते हैं। वैसे तो ये पूरा दिन ही पूजन अर्चन के लिए शुभ है, लेकिन पूजा के लिए सुबह 9.10 से दोपहर 2 बजे तक का समय अतिशुभ है।

Hindi News / Agra / Sawan 2019: जानिए कब से शुरू हो रहा सावन, किस तारीख को पड़ेगा पहला सोमवार

ट्रेंडिंग वीडियो