इससे पूर्व योग शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि भाजपा विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया। उन्होंने कहा कि अस्पताल और यहां के प्रबंधतंत्र से मैं पहले से ही परिचित हूं। यह एक विशेषता है कि रेनबो हॉस्पिटल सेवा और समाज के बीच एक सेतु का काम कर रहा है। अस्पताल में जहां मरीजों का इलाज किया जाता है तो सामाजिक गतिविधियों में यहां की सहभागिता काबिल ए तारीफ है। यह एक ऐसा संस्थान है जहां मरीजों को दवाओं से इतर योग साधना से स्वस्थ रहने का मंत्र भी दिया जा रहा है। स्टाफ का भी ध्यान रखा जाता है। बहुत कम ही जगह देखा गया है कि कार्यस्थल पर लोगों को योग जैसी विधाओं से स्वास्थ्य लाभ पहुंचाया जा रहा हो।
अस्पताल के निदेशक डा. नरेंद्र मल्होत्रा ने बताया कि योग और पर्यावरण का गहरा संबंध है। इसलिए अस्पताल में इस बार योग दिवस को पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेकर मनाया जा रहा है। अस्पताल पिछले काफी समय से लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक कर रहा है। यहां पैदा होने वाले सभी बच्चों के माता-पिता को पौधे भेंट किए जाते हैं ताकि वे अपनी संतान की तरह ही पौधों को भी सींचें।
डॉ. निहारिका मल्होत्रा ने कहा कि रेनबो हॉस्पिटल और स्मृति संस्था पर्यावरण संरक्षण, योग के प्रति जागरूकता, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, स्कूली शिक्षा, महिला सशक्तिकरण जैसे कई मुद्दों पर काम कर रही है।
चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राजीव लोचन शर्मा, डॉ. विश्वदीपक ने लोगों को योग साधना से होने वाले लाभों पर जानकारी प्रदान की। संचालन लीडर्स आगरा के सुनील जैन ने किया। इस अवसर पर अस्पताल के महाप्रबंधक राकेश आहूजा, तरुण मैनी, अमृतपाल सिंह चड्ढा, लवकेश गौतम, केशवेंद्र सिसौदिया, जगमोहन गोयल, नवनीत उपाध्याय, सोनिया मनकतला, शिवांगी शर्मा, वारिद पंकज, सुनील, मनोज आदि मौजूद थे।