scriptअगर आप भगवान के दर्शन पाना चाहते हैं तो ये कहानी आपके लिए है | Inspirational Motivational story of king saint God hindi news | Patrika News
आगरा

अगर आप भगवान के दर्शन पाना चाहते हैं तो ये कहानी आपके लिए है

सन्त बोले‒‘राजन् ! ऐसे ही तुम एक ही धुन में भगवान् की तरफ लग जाओ, अन्य किसी की भी तरफ मत देखो, उनके बिना रह न सको, तो भगवान के मन में तुमसे मिलने का विचार आ जाएगा और फिर वे तुरन्त मिल जाएंगे।

आगराJul 04, 2018 / 08:21 am

Bhanu Pratap

god

god

एक राजा संध्या के समय महल की छत पर घूम रहा था। तभी उसकी नज़र नीचे बाजार में जाते हुए घूमते हुए एक सन्त पर पड़ी । संत बड़े ही मस्त होकर ऐसे चल रहे थे कि मानो उनकी दृष्टि में ये संसार है ही नहीं है।
यह भी पढ़ें
बदायूं: सफाईकर्मियों की भर्ती के नाम पर सरकारी धन की लूट, दो घंटे की बारिश में ही बने नरक जैसे हालात

राजा बहुत अच्छे संस्कार वाले पुरुष थे। राजा ने अपने सैनिकों को उन्हें सन्त को तत्काल ऊपर ले आने की आज्ञा दी। आज्ञा मिलते ही सैनिकों ने ऊपर से ही रस्से लटकाकर उन सन्त को रस्सों में फँसाकर ऊपर खींच लिया।

इस अनुचित काम के लिये राजा ने सन्त से क्षमा माँगी और कहा कि आप मेरे एक प्रश्न का उत्तर पाने के लिये ही आपको ये कष्ट दिया। मेरा प्रश्न यह है कि “भगवान् हमको शीघ्र कैसे मिलें ?

सन्त महाराज जी ने कहा‒ ‘राजन्! यह बात तो आप जानते ही हो फिर भी आप पूछ रहे हो।
राजा ने पूछा‒‘कैसे?’

यह भी पढ़ें

बसपा ने बनाया अब तक का सबसे बड़ा प्लान, भाजपा को चारों खाने चित करने की तैयारी

महाराज जी बोले “यदि मेरे मन में आपसे मिलने का विचार आता तो कई अड़चनें आती और बहुत ही देर लगती। पता नहीं, मिलना कभी सम्भव भी होता, या नहीं भी। पर जब आपके मन में मुझसे मिलने का संकल्प आया, तब आपको कितनी देर लगी? राजन्! इसी प्रकार यदि प्रभुजी के मन में हमसे मिलने का विचार आ जाय तो फिर उनके मिलने में देर नहीं लगेगी।’

राजा ने पूछा‒ ‘पर प्रभुजी के मन में हमसे मिलनेका विचार कैसे आ जाए?’
महाराज जी बोले‒ ‘आपके मन में मुझसे मिलने का विचार कैसे आया?

राजा ने कहा‒‘जब मैंने देखा कि आप एक ही धुन में चले जा रहे हैं। और सड़क, बाजार, दुकानें, मकान, मनुष्य आदि किसी की भी तरफ आपका ध्यान नहीं है, तब मेरे मनमें आपसे मिलनेका विचार आया।’
यह भी पढ़ें

अब भाजपा सांसद ने दलितों-पिछड़ों के आरक्षण पर एएमयू कुलपति को लिखा पत्र

सन्त बोले‒‘राजन् ! ऐसे ही तुम एक ही धुन में भगवान् की तरफ लग जाओ, अन्य किसी की भी तरफ मत देखो, उनके बिना रह न सको, तो भगवान के मन में तुमसे मिलने का विचार आ जाएगा और फिर वे तुरन्त मिल जाएंगे।
सीख

ऐसे ही भगवान हमें भी मिल सकते हैं, जब हमारी लगन लग जाए।

प्रस्तुतिः डॉ. केके सिंघल

Hindi News / Agra / अगर आप भगवान के दर्शन पाना चाहते हैं तो ये कहानी आपके लिए है

ट्रेंडिंग वीडियो