मौसम विभाग के अनुसार 12 और 13 दिसंबर को बूंदाबांदी हो सकती है, इससे तापमान में गिरावट आएगी। इसके बाद मौसम साफ हो जाएगा, लेकिन गलन भरी सर्दी की शुरुआत हो जाएगी। वैसे अभी की बात करें, तो दिन में सर्द हवाएं लोगों को खूब परेशान कर रही हैं, वहीं सुबह की शुरुआत भी कोहरे के साथ हो रही है। शाम होते होते कोहरे की चादर फिर शहर को अपने आगोश में लेने लगती है।
बुधवार की बात करें, तो सुबह कोहरे के साथ दिन की शुरुआत हुई। 11 बजे सूर्य देव ने दर्शन दिए, लेकिन इसके बाद बादलों के बीच सूर्य देव का लुकाछुपी का खेल चलता रहा। वहीं सुबह से शाम तक को सर्द हवा चलती रहीं। वहीं मंगलवार को अधिकतम आर्द्रता 97 फीसद तक पहुंच जाने से लोग सर्दी में ठिठुरते रहे। रात को शीत लहर चली। इससे अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 23.0 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं, न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 10.4 डिग्री रहा।