बादल तो सुबह से ही छाए हुए थे, लेकिन हल्की बूंदाबांदी की शुरुआत शाम ढ़ाई के बजे के बाद हुई। बारिश की कुछ ही बूंदों ने मौसक के तेवर तल्ख कर दिए। मौसम विभाग के अनुसार 12 दिसंबर की सुबह का न्यूनतम तापमान 10.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो शाम को और भी गिर गया। अगले 24 घंटे मौसम ऐसा ही रहेगा। आसमान में बादल छाए रहेंगे, वहीं रात्रि में बारिश की संभावना है। शुक्रवार को भी बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग के अनुसार 14 दिसंबर की सुबह कोहरा दस्तक देखा, सर्दी बढ़ेगी, हालांकि दोपहर बाद धूप खिल सकती है, लेकिन सर्दी से राहत नहीं मिलेगी।