यह भी पढ़ें– भुखमरी से जूझ रहे ग्रामीण ने की खुदकुशी, प्रशासन ने बाद में किया खाने का इंतजाम ये अधिकारी भी पहुंचे सर्वोच्च पदों पर इससे पहले आगरा मंडल के कमिश्नर के तौर पर तैनात रह चुके बीके चतुर्वेदी- कैबिनेट सेक्रेटरी, भारत सरकार बन चुके हैं। बीके चतुर्वेदी यूपीए -2 के दौरान कैबिनेट सचिव रहे हैं। वहीं आगरा के जिलाधिकारी रह चुके पीके सिन्हा भी कैबिनेट सेक्रेटरी रह चुके हैं। सिन्हा 11-07-1991 से 2-07-1992 तक आगरा के जिलाधिकारी रहे। सिन्हा मोदी सरकार -1 में कैबिनेट सेक्रेटरी रहे।
आगरा में जिलाधिकारी के तौर पर तैनात रह चुके दो आईएएस अधिकारी प्रदेश के मुख्य सचिव बन चुके हैं। इनमें पहला नाम है आलोक रंजन का। आलोक रंजन 2-07-1992 से 7-07-1993 तक जिलाधिकारी आगरा रहे। वह अखिलेश सरकार के दौरान मुख्य सचिव बने। बाद में वह सलाहकार भी रहे। दूसरा नाम जुड़ा है 1985 बैच के आईएएस अधिकारी राजेंद्र कुमार तिवारी का। राजेंद्र कुमार तिवारी 25-04-1998 से 11-04-199 तक आगरा जिलाधिकारी रहे।