आगरा

Jammu-Kashmir में धारा 370 और 35ए के फैसले के बाद ब्रज में हाई अलर्ट

सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। मिश्रित आबादी में स्कूलों की जल्दी छुट्टी की गई।

आगराAug 05, 2019 / 02:37 pm

suchita mishra

High alert

आगरा। अमरनाथ यात्रा को बीच में स्‍थगित करने के बाद से जम्‍मू-कश्‍मीर को लेकर तरह तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं। सोमवार को देश के गृहमंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में तस्वीर साफ करके इन अटकलों पर विराम लगा दिया। अमित शाह ने सोमवार को राज्यसभा में सरकार का संकल्प पत्र पेश करते हुए कहा कि कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के प्रावधान हटा दिए गए हैं। अनुच्छेद 370 के सभी खंड अब लागू नहीं होंगे। इस दौरान गृहमंत्री ने राज्यसभा में कश्मीर के पुनर्गठन का प्रस्ताव भी पेश किया है।
 

राज्यसभा में शाह के संकल्प पत्र पेश करने के साथ ही आगरा समेत ब्रज के तमाम शहरों में लोग झंडे लेकर सड़कों पर आ गए। भारत माता की जय के नारे लगने लगे। आतिशबाजी के साथ मिठाई बांटी जाने लगीं। सड़कों पर जगह जगह बस अनुच्छेद 370 और 35ए की ही चर्चा है। जश्न के इस माहौल के बीच ब्रज मंडल में हाई अलर्ट कर दिया गया।
 

 

High Alert
आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा और कासगंज समेत तमाम जगहों पर पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया। जिले की सीमाओं पर चौकसी बढ़ा दी गई। बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर तलाशी तेज कर दी गई है। मथुरा में जिला प्रशासन ने सभी के अवकाश रद्द कर दिए हैं। सघन तलाशी के साथ जन्मभूमि पर पहरा कर दिया गया है। यहां तैनात सीआरपीएफ और आरपीएफ की एक-एक टुकड़ी को जम्मू-कश्मीर रवाना किया गया है। वहीं फिरोजाबाद में मिश्रित आबादी वाले इलाके में स्थित कलावती स्‍कूल में जल्‍दी छुट्टी कर दी गई है। वहीं मथुरा कैंट इलाके में स्ट्राइक वन कोर परिसर में करीब 150 आर्मी वाहनों को तैयार किया जा रहा है। हालांकि इसका कारण अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि कि नरेंद्र मोदी सरकार के इस फैसले के बाद कश्मीर में संभावित उपद्रव के चलते अलर्ट रहने के लिए कहा गया है।
 

 

Hindi News / Agra / Jammu-Kashmir में धारा 370 और 35ए के फैसले के बाद ब्रज में हाई अलर्ट

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.