scriptरेलवे स्टेशन पर जीआरपी-आरपीएफ ने पकड़ा 1 करोड़ चालीस लाख कैश! दिल्ली लेकर जा रहे 2 यात्री | GRP-RPF caught two passengers carrying Rs 1.4 crore cash to Delhi at the railway station | Patrika News
आगरा

रेलवे स्टेशन पर जीआरपी-आरपीएफ ने पकड़ा 1 करोड़ चालीस लाख कैश! दिल्ली लेकर जा रहे 2 यात्री

राजा मंडी स्टेशन पर शनिवार शाम को जीआरपी और आरपीएफ ने 2 बैगों में करीब एक करोड़ चालीस लाख रुपए पकड़े हैं। दोनों बैगों में 500-500 की गड्डियां मिली हैं। पूछताछ करने पर दोनों यात्री कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए।

आगराJun 29, 2024 / 10:26 pm

Prateek Pandey

Currency Caught in Agra Railway Station

आगरा रेलवे स्टेशन पर पकड़ी गई करेंसी

राजा मंडी स्टेशन पर जीआरपी और आरपीएफ ने नोटों से भरे दो बैग पकड़े हैं। इन बैग में 500-500 की गड्डियां मिली हैं। बैग में करीब एक करोड़ चालीस लाख रुपए होने की बात कही जा रही है। मामले की जांच में इनकम टैक्स के अधिकारी भी पहुंच गए हैं।

आयकर विभाग और जीआरपी की पूछताछ जारी

जीआरपी थाने में नोटों की गड्डियों को बाहर निकाल गया। टेबल पर नोटों की गड्डियों के ढेर लगे हैं। आयकर विभाग और जीआरपी द्वारा पूछताछ की जा रही है। आयकर विभाग की एडिशनल कमिश्नर ने बताया कि अभी पूछताछ जारी है। खबर लिखे जाने तक नोटों की गिनती चल ही रही थी। जब दोनों यात्रियों से पूछताछ की गई वो कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए।
यह भी पढ़ें

प्रेमानंद महाराज के खिलाफ कोर्ट जाएंगे आशुतोष पांडेय, पत्र लिखकर दिया एक महीने का समय

दिल्ली लेकर जा रहे थे नोट

जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने बताया कि वो नोटो को दिल्ली लेकर जा रहे थे। जीआरपी ने पुलिस और इनकम टैक्स विभाग को इसकी जानकारी दी। इसके बाद दोनों आरोपियों को नोटों के बैग के साथ जीआरपी कैंट थाने लाया गया। यहां पर अधिकारियों की मौजूदगी में नोटों की गिनती की गई। नोट गिनने की मशीन मंगाई गई। बताया जा रहा है कि रकम एक करोड़ रुपए से ज्यादा की हो सकती है।
प्रमोद कुशवाह की रिपोर्ट

Hindi News/ Agra / रेलवे स्टेशन पर जीआरपी-आरपीएफ ने पकड़ा 1 करोड़ चालीस लाख कैश! दिल्ली लेकर जा रहे 2 यात्री

ट्रेंडिंग वीडियो