scriptकूड़े के ढेर और सीवर के पानी के बीच दुल्हन को पहनाई वरमाला, जानिए पूरा मामला | Free UPSC coaching library in every village IAS Rishi Garg presented y | Patrika News
आगरा

कूड़े के ढेर और सीवर के पानी के बीच दुल्हन को पहनाई वरमाला, जानिए पूरा मामला

दूल्हा-दुल्हन के पोशाक में कीचड़ और बदबूदार पानी के बीच खड़े होकर वर-वधु ने विरोध प्रदर्शन किया। ऐसा इसलिए क्यूंकि उनके इलाकों में कुछ कॉलोनियों ऐसी हैं जिसमें ना सड़क बनी है ना पानी की निकासी के लिए नाले और नालियां हैं।

आगराFeb 06, 2024 / 08:24 pm

Vikash Singh

agra_final.jpg
आगरा से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है, जहां एक जोड़े ने नाले के पास शादी की। दुल्हन तैयार होकर-जोड़ा पहनकर और दूल्हा बारातियों को लेकर नाले के पास पहुंचा। यहां पर दोनों ने एक दूसरे को वरमाला पहनाई। यह मामला आगरा के शमसाबाद रोड स्थित नगला कली का है। आइए जानते हैं कि ऐसा क्या हुआ कि जोड़े को नाले के पास शादी करनी पड़ी।

दरअसल, नगला कली के रहने वाले भगवान शर्मा और उषा देवी ने दूल्हे-दुल्हन के पोशाक में कीचड़ और बदबूदार पानी के बीच खड़े होकर विकास कार्य न होने का विरोध प्रदर्शन किया। ऐसा इसलिए क्यूंकि उनके इलाकों में कुछ कॉलोनियों ऐसी हैं जिसमें ना सड़क बनी है ना पानी की निकासी के लिए नाले और नालियां हैं। इसके लिए आए दिन स्थानीय लोग अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन इसके बाद समस्या का समाधान नहीं हुआ। इससे गुस्साए लोगों ने विरोध का एक अनोखा तरीका निकाला

Hindi News / Agra / कूड़े के ढेर और सीवर के पानी के बीच दुल्हन को पहनाई वरमाला, जानिए पूरा मामला

ट्रेंडिंग वीडियो