ये भी पढ़ें – अब घर बैठे पता लगाएं कितना हुआ आपका हाउस टैक्स, ऑनलाइन जमा भी कर सकेंगे चौराहे किए चिन्हित
मेयर नवीन जैन ने बताया कि ताजमहल के शहर आगरा में परिवर्तन दिखाई देने लगा है। शाम के समय यदि शहर की सड़कों से गुजरा जाए, तो तिरंगा लाइटिंग लोगों को खूब भा रही है। इसके साथ ही अब शहर के सात चौराहों को चिन्हित कर लिया गया है, जहां फव्वारे और झरने लगाए जाएंगे। इस ओर जल्द ही काम शुरू कर दिया जाएगा। मेयर नवीन जैन ने बताया कि फव्वारों के बीच रंग बिरंगी लाइटिंग भी लोगों को लुभाएगी।
मेयर नवीन जैन ने बताया कि ताजमहल के शहर आगरा में परिवर्तन दिखाई देने लगा है। शाम के समय यदि शहर की सड़कों से गुजरा जाए, तो तिरंगा लाइटिंग लोगों को खूब भा रही है। इसके साथ ही अब शहर के सात चौराहों को चिन्हित कर लिया गया है, जहां फव्वारे और झरने लगाए जाएंगे। इस ओर जल्द ही काम शुरू कर दिया जाएगा। मेयर नवीन जैन ने बताया कि फव्वारों के बीच रंग बिरंगी लाइटिंग भी लोगों को लुभाएगी।