कार्यक्रम का शुभारंभ प्रसिद्ध संगीतकार केशव तलेगांवकर द्वारा प्रस्तुत की गई सरस्वती वंदना से हुआ। हमीरपुर से पधारे जयप्रकाश शिवहरे को शिवहरे सेवा रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया। जयप्रकाश शिवहरे दुनियाभर में चर्चित हुए गुलाबी गैंग के संस्थापक हैं। राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित हो चुके कासगंज के प्रदीप कुमार गुप्ता शास्त्री को शिवहरे शिक्षा रत्न, झांसी के निहालचंद्र शिवहरे को शिवहरे साहित्य रत्न से नवाजा गया। आगरा के शिवहरे युवाओं का संगठन श्रीराधे सेवा समिति को सामूहिक सेवा सम्मान प्रदान किया गया। यूपी बोर्ड की इंटरमीडियेट परीक्षा में आगरा में चौथा स्थान पाकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सम्मानित हुई काजल शिवहरे समेत 35 मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रमाणपत्र, रजत पत्र, एपीजे अब्दुल कलाम की पुस्तक विंग्स ऑफ फायर की प्रति और पेन सेट दिए गए। इस अवसर पर सोम साहू ने शिवहरे वाणी मेट्रीमोनियल साइट के शुभारंभ की घोषणा की।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि बीकेजेएसएम के अध्यक्ष लालचंद्र गुप्ता, भाजपा महानगर अध्यक्ष विजय शिवहरे, सिरसागंज नगर पालिका अध्यक्ष सोनी शिवहरे, वरिष्ठ भाजपा नेता केके शिवहरे, सुमन राय, भगवान स्वरूप शिवहरे, सीमंत साहू, अरविंद शिवहरे, कुलभूषण शिवहरे, रामभाई उपस्थित रहे। अतिथियों का स्वागत शिवहरे समाज एकता परिषद के संस्थापक एवं संयोजक अमित शिवहरे ने किया। अध्यक्ष अंशुल शिवहरे ने आभार ज्ञापित किया।
समारोह में शिवहरे वाणी प्रकाशक एवं प्रबंधक अविरल गुप्ता, परिषद के संस्थापक अध्यक्ष अतुल शिवहरे, महासचिव अंकुर गुप्ता, उपाध्यक्ष डा. गौरव गुप्ता, कोषाध्यक्ष हिमांशु शिवहरे, सचिव सत्यप्रकाश शिवहरे, सह-कोषाध्यक्ष लक्कीराज शिवहरे, मीडिया प्रभारी अमन शिवहरे, फिरोजाबाद प्रभारी सुगम शिवहरे, अश्वनी शिवहरे, अमित गुप्ता, वरुण शिवहरे आदि ने व्यवस्थाएं संभालीं।