पूर्व मंत्री चौधरी बशीर का जूतों का काम है और वे दिल्ली जूता सप्लाई करते हैं। पिछले दिनों चौधरी बशीर दिल्ली में अपनी रकम लेने गए थे। वहां के दुकानदारों ने चौधरी बशीर की पिटाई कर दी थी। कपड़े फाड़ दिए थे। दिल्ली से वापस आकर चौधरी बशीर ने आगरा से दिल्ली जूतों की सप्लाई ना करने का ऐलान कर दिया। कुछ दिन तक जूतों की सप्लाई नहीं हुई। लेकिन, बाद में गुटबाजी हो गई और दिल्ली के लिए सप्लाई होने लगी।बताया गया है कि बुधवार रात को छीपीटोला सब्जी मंडी परिसर स्थित ट्रांसपोर्टर लियाकत अली द्वारा दिल्ली जूते भेजने की जानकारी होने पर पूर्व मंत्री चौधरी बशीर अपने समर्थकों के साथ पहुंच गए। विवाद के बाद दोनों के बीच मारपीट हो गई। चौधरी बशीर ने आरोप लगाए हैं कि ट्रांसपोर्टर लियाकत अली ने उनके साथ मारपीट की, उनके कपड़े फाड़ दिए।
इस घटना के बाद पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले आई। पुलिस थाने के सामने दोनों गुटों के समर्थक एकत्रित हो गए। स्थिति को काबू में रखने के लिए कई थानों का पुलिस फोर्स बुला लिया गया। ट्रांसपोर्टर लियाकत अली का कहना है कि उन्होंने मारपीट नहीं की। चौधरी बशीर और उनके समर्थकों ने आकर हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस ने काफी देर तक दोनों से पूछताछ की।