मथुरा की बेटी सुरभि परिहार ने फहराया परचम
ये है मामलाइंग्लैंड निवासी जैकलिन लिंडेसे केंड्रिक गुरूवार को शेख सलीम चिश्ती की दरगाह में मन्नत का धागा बांधने आई थी। उसने अपना आईफोन मोबाइल जमीन पर रख दिया था। इस दौरान अज्ञात चोर उसे चुरा ले गया। महिला पर्यटक ने इसकी शिकायत सीकरी पुलिस से की। जिसके बाद पर्यटक जयपुर के लिए रवाना हो गई। सीकरी पुलिस के लिए स्मारक से विदेशी पर्यटक का फोन चोरी होना सिर दर्द बन गया।
सीकरी पुलिस ने मामले को काफी गंभीरता से लिया। इंस्पेक्टर भूपेन्द्र बालियान ने मोबाइल खोजने की जिम्मेदारी कस्बा चौकी में तैनात वेदवीर सिपाही को दी। जिसके बाद सिपाही मोबाइल की खोज में जुट गया। 3 दिन से पुलिस दरगाह परिसर में घूमने वाले क्षेत्रीय लोगो पर दबाब बना रही थी। इससे चोरो होश फख्ता हो गए। वे रविवार शाम को विदेशी पर्यटक के फोन को दरगाह परिसर में छोड गए। सिपाही वेदवीर ने मोबाइल को दरगाह परिसर से बरामद कर लिया।
पुलिस ने टूर गाइड जाहिद कुरैशी को विदेशी पर्यटक का आईफोन मोबाइल सौंप दिया। जाहिद सोमवार को दिल्ली पहुचकर पर्यटक के मोबाइल को दे देगा। उन्होने इसकी जानकरी पर्यटक हेड को दे दी है। मोबाइल मिलने की खबर से महिला पर्यटक का खुशी का ठिकाना नही रहा है। पर्यटक ने सीकरी पुलिस का धन्यवाद बोला है।
इनपुट: देवेश शर्मा