एसटीएफ ने थाना सदर क्षेत्र के शहीद नगर फेज दो में छापामार कार्रवाई करते हुए इस सरगना का पर्दाफाश किया है। ये शातिर स्टाम्प पेपर पर 100 रुपये का जाली नोट तैयार करते थे। पूछताछ में बताया गया कि लाखों रुपये के जाली नोट बाजार में पहुंचा चुके हैं।
इस गैंग के पास से एसटीएफ ने जाली नोटों की तीन गड्डी, मोबाइल, स्टाम्प पेपर, स्केनर बरामद किया है। आरोपियों ने बताया कि डेढ़ साल से ये धंधा कर रहे थे। इस गैंग का सरगना ओमकार झा निवासी राजपुर चुंगी सदर है। अन्य आरोपियों में अवधेश सविता निवासी शमसाबाद, सुनील सिसौदिया निवासी धिमिश्री शमसाबाद, शिवम तोमर निवासी कहरई ताजगंज और लाखन निवासी मियांपुर फतेहाबाद है।