डिप्टी सीएम डॉ.दिनेश शर्मा को एयरपोर्ट से सर्किट हाउस में जाना था, लेकिन एयरपोर्ट से सीधे पीड़ित परिवार के घर पहुंचने का प्रोग्राम बना। अब जो वीडियो सामने आया है, उसमें भाजपाई उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा का स्वागत करते नजर आ रहे हैं। जहां एक ओर आगरा बेटी संजलि की मौत के गम में डूबा हुआ है, तो वहीं भाजपाई हंसते और खिलखिलाते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को जिसने भी देखा वो हैरान है।
अभी संजिल की चिता की आग भी शांत नहीं हुई, कि भाजपाइयों का ये अंदाज लोगों को हैरान कर रहा है। वहीं जब डिप्टी सीएम गांव पहुंचे, तो माहौल ही बदल गया। जब डिप्टी सीएम से उत्तर प्रदेश में बढ़ती क्राइम की घटनाओं के बारे में सवाल दागे गए तो उन्होंने जवाब देना मुनासिब नहीं समझा। डिप्टी सीएम कहते रहे प्रदेश में कानून व्यवस्था चुस्त दुरुस्त है। वहीं हत्यारोपियों की जल्द गिरफ्तारी के लिए पुलिस को निर्देश देने की बात की।