scriptदलित छात्रा की मौत पर जहां अखिलेश और डिंपल हुए भावुक, तो वहीं उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा और भाजपाइयों का ये वायरल वीडियो कर रहा हैरान | Deputy CM video viral before reaching Dalit girl Sanjali village | Patrika News
आगरा

दलित छात्रा की मौत पर जहां अखिलेश और डिंपल हुए भावुक, तो वहीं उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा और भाजपाइयों का ये वायरल वीडियो कर रहा हैरान

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा शुक्रवार की सुबह छात्रा संजलि के घर गांव लालऊ मलपुरा पहुंचे।

आगराDec 21, 2018 / 02:16 pm

धीरेंद्र यादव

deputy CM

deputy CM

आगरा। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा शुक्रवार की सुबह छात्रा संजलि के घर गांव लालऊ मलपुरा पहुंचे। उन्होंने मृतका के परिजनों को ढांढस बंधाया। साथ ही पीड़ित परिवार को पांच लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की, लेकिन इससे पहले उपमुख्यमंत्री के एयरपोर्ट आगमन का जो वीडियो वायरल किया जा रहा है, वो हैरान कर देने वाला है। आगरा में इतनी बड़ी घटना होती है, मातम का माहौल है, लोग दुख में डूबे हुए हैं, वहीं एयरपोर्ट पर भाजपाई बड़े ही हर्ष के साथ डिप्टी सीएम का स्वागत कर रहे हैं। इस वीडियो से ऐसा लग रहा है, कि मानो आगरा सामान्य है और यहां कुछ हुआ ही नहीं है।
एयरपोर्ट से सीधे पीड़ित के घर पहुंचे डिप्टी सीएम
डिप्टी सीएम डॉ.दिनेश शर्मा को एयरपोर्ट से सर्किट हाउस में जाना था, लेकिन एयरपोर्ट से सीधे पीड़ित परिवार के घर पहुंचने का प्रोग्राम बना। अब जो वीडियो सामने आया है, उसमें भाजपाई उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा का स्वागत करते नजर आ रहे हैं। जहां एक ओर आगरा बेटी संजलि की मौत के गम में डूबा हुआ है, तो वहीं भाजपाई हंसते और खिलखिलाते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को जिसने भी देखा वो हैरान है।
अभी तो चिता की आग भी नहीं हुई शांत
अभी संजिल की चिता की आग भी शांत नहीं हुई, कि भाजपाइयों का ये अंदाज लोगों को हैरान कर रहा है। वहीं जब डिप्टी सीएम गांव पहुंचे, तो माहौल ही बदल गया। जब डिप्टी सीएम से उत्तर प्रदेश में बढ़ती क्राइम की घटनाओं के बारे में सवाल दागे गए तो उन्होंने जवाब देना मुनासिब नहीं समझा। डिप्टी सीएम कहते रहे प्रदेश में कानून व्यवस्था चुस्त दुरुस्त है। वहीं हत्यारोपियों की जल्द गिरफ्तारी के लिए पुलिस को निर्देश देने की बात की।

Hindi News / Agra / दलित छात्रा की मौत पर जहां अखिलेश और डिंपल हुए भावुक, तो वहीं उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा और भाजपाइयों का ये वायरल वीडियो कर रहा हैरान

ट्रेंडिंग वीडियो