यह कार्यक्रम
आगरा जेल में एक समाजसेवी संस्था ने आयोजित किया था। इसमें आगरा का हिस्ट्रीशीटर बतौर मुख्य अतिथि पहुंचा था। जेल के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बने आगरा के हिस्ट्रीशीटर मनोज अग्रवाल ने अफसरों की नींद उड़ा दी है। कार्यक्रम का फोटो वायरल होने के मामले में आगरा परिक्षेत्र के डीआईजी जेल पीएन पांडेय ने जेल अधीक्षक से रिपोर्ट मांगी है। साथ ही जांच के आदेश दिए हैं।
सात अगस्त को हरियाली तीज पर जेल में किया गया सुंदरकांड का पाठ
बता दें कि
उत्तर प्रदेश की ताजनगरी आगरा की जिला जेल में सात अगस्त को हरियाली तीज पर सुन्दरकांड के पाठ का आयोजन हुआ था। कार्यक्रम भारतीय हिन्दू सेवा संस्था ने आयोजित किया था। हिस्ट्रीशीटर मनोज अग्रवाल अपने आपको इस संस्था का प्रदेश अध्यक्ष बताता है। आयोजकों ने हिस्ट्रीशीटर को कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित किया था।
सोशल मीडिया पर जेल कार्यक्रम में हिस्ट्रीशीटर के शामिल होने का फोटो वायरल हुआ था। जेल अधीक्षक हरिओम शर्मा ने कहा था कि आयोजकों ने बुलाया था उन्हें जानकारी नहीं थी। इसकी जानकारी जब अफसरों को हुई तो उनके होश उड़ गए। आगरा परिक्षेत्र के डीआईजी पीएन पांडेय ने जेलर से मामले में आख्या मांगी है।
जेल में होने वाला कवि सम्मेलन हुआ स्थगित
जिला जेल में 12 अगस्त को महाकवि तुलसीदास की जयंती पर रविवार को होने वाला कवि सम्मेलन स्थगित कर दिया गया है। चर्चा है कि फोटो वायरल के चलते जेल प्रशासन ने यह निर्णय लिया। सम्मेलन के संयोजक दिनेश अगरिया ने बताया कि जेल प्रशासन की ओर से कार्यक्रम स्थगित का मैसेज उन्हें फोन पर मिला है। उधर एक हिन्दी अखबार में छपी खबर के अनुसार जेल अधीक्षक हरिओम शर्मा ने कवि सम्मेलन स्थगित होने की पुष्टि की है। आगरा परिक्षेत्र के कारागार उपमहानिरीक्षक पीएन पांडेय ने बताया कि जिला जेल अधीक्षक से आख्या मांगी है। जांच के आदेश दिए गए हैं। आख्या आने के बाद तथ्यों के आधार पर जांच की जाएगी।