scriptभैंस के बाड़े में सो रहे डेयरी संचालक की हत्या, मुंह में ठूंसा मिला कपड़ा | Dairy operator sleeping buffalo enclosure Murder in Agra | Patrika News
आगरा

भैंस के बाड़े में सो रहे डेयरी संचालक की हत्या, मुंह में ठूंसा मिला कपड़ा

UP Crime: यूपी के आगरा में यमुना पार थानाक्षेत्र के भगवती बाग कॉलोनी में डेयरी संचालक की हत्या कर दी गई। भैसों के बाड़े में सोते समय वारदात की गई।

आगराDec 05, 2023 / 12:27 pm

Vishnu Bajpai

agra_murder.jpg
Dairy Operator Murder in Agra: उत्तर प्रदेश की ताजनगरी आगरा में डेयरी संचालक की हत्या से पुलिस प्रशासन में सनसनी फैल गई। घटना यमुना पार के फाउंड्रीनगर क्षेत्र स्थित भगवती बाग कॉलोनी की है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। डीसीपी अजय कुमार राय के अनुसार, भगवती बाग कॉलोनी में 62 साल के महेश चंद्र अपने परिवार के साथ रहते हैं। वह दूध का कारोबार करते थे। सोमवार रात को खाना खाने के बाद वह भैसों के बाड़े में सोए थे। जबकि परिवार के अन्य सदस्य घर में सो रहे थे। परिजनों ने बताया कि सुबह करीब चार बजे जब वह सोकर उठे तो बाड़े का गेट बाहर से बंद मिला।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8q8w0n
इसपर अनहोनी की आशंका के चलते उन्होंने शोर मचा दिया। सुबह-सुबह शोर शराबा सुनकर आस पास के लोग मौके पर पहुंच गए। इस दौरान बाहर से बंद गेट खोला गया तो अंदर का नजारा देखकर लोगों के होश उड़ गए। यहां बाड़े में चारपाई पर महेश चंद्र का शव पड़ा था। उनके मुंह में कपड़ा ठूंसा गया था। पुलिस के अनुसार धारदार हथियार से वार कर डेयरी संचालक की हत्या की गई है। परिजनों ने पहले बताया कि बाड़े से उनकी एक भैंस गायब है। हालांकि भैंस घर से थोड़ी दूरी पर ही मिल गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।

Hindi News / Agra / भैंस के बाड़े में सो रहे डेयरी संचालक की हत्या, मुंह में ठूंसा मिला कपड़ा

ट्रेंडिंग वीडियो