आगरा

Cyber Criminals: जूता कारोबारी को 48 घंटे में लगाई 78 लाख की चपत, गैंग सरगना की शातिर चाल से बैंक और पुलिस हैरान!

Cyber ​​Criminals: यूपी की ताजनगरी आगरा में जूता कारोबारी से 48 घंटे में 78 लाख रुपये की ठगी कर ली गई। जूता कारोबारी को इसकी भनक तक नहीं लगी। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को मुंबई के ठाणे से पकड़ा है।

आगराAug 10, 2024 / 02:32 pm

Vishnu Bajpai

Cyber ​​Criminals: जूता कारोबारी को 48 घंटे में लगाई 78 लाख की चपत, गैंग सरगना की शातिर चाल से बैंक और पुलिस हैरान!

Cyber ​​Criminals: उत्तर प्रदेश की ताजनगरी आगरा के हरीपर्वत थाना क्षेत्र के सूर्य नगर निवासी जूता कारोबारी निमित मगन साइबर क्राइम का शिकार हो गए। साइबर अपराधियों ने एचडीएफसी बैंक स्थित उनकी फर्म के खाते से दो दिन में 77.93 लाख रुपये निकाले। रकम कई खातों में ट्रांसफर की गई। उनसे मुंबई और पटना में सोने के जेवरात खरीदे गए। साइबर थाना पुलिस ने थाणे (महाराष्ट्र) से एक आरोपित को पकड़ा है। फिलहाल बरामदगी कुछ नहीं हुई है। शातिरों के एक दर्जन से अधिक खाते फ्रीज कराए गए हैं। सोने के जेवरात कहां गए यह पकड़े गए आरोपित को नहीं पता था।

आगरा के एसीपी ने क्या बताया?

एसीपी हरीपर्वत आदित्य ने बताया कि आगरा के जूता कारोबारी निमित मगन की एमएस श्राफ सेल्स कॉपरपोरेशन के नाम से फर्म है। फर्म का खाते से सात व आठ जुलाई को ऑनलाइन 77.93 लाख रुपये निकल गए थे। जानकारी होने पर पीड़ित कारोबारी ने पुलिस से शिकायत की। साइबर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया।
यह भी पढ़ें

सीएम की एडिटेड वीडियो पोस्ट करना युवक को पड़ा भारी, इन 3 धाराओं में दर्ज हुई FIR

ईमेल हैक करके बदलवा दिया रजिस्टर्ड नंबर

एसीपी ने बताया कि पुलिस को छानबीन में पता चला कि शातिरों ने बैंक में रजिस्टर्ड ईमेल आईडी को हैक किया। उससे बैंक को रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर बदलने के लिए मेल किया। बैंक ने नया नंबर रजिस्टर्ड कर लिया। उस नंबर पर खाते से संबंधित ओटीपी आए। ऑनलाइन रकम कई खातों में ट्रांसफर की गई। ट्रांसफर के बाद रकम को निकाल भी लिया गया।

आखिर कैसे मिली डिटेल, हो रही है इसकी जांच

अभी यह पता नहीं चल सका है कि साइबर अपराधियों को कैसे पता चला कि निमित मगन के खाते में कौन सी ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड है। हो न हो यह जानकारी किसी बैंक कर्मी से मिली होगी। पूर्व में साइबर क्राइम की बड़ी वारदातों में बैंक कर्मियों की भूमिका भी निकली है। बैंककर्मी जेल तक गए हैं।

थाणे से एक आरोपित गिरफ्तार

पुलिस ने शास्त्रत्त्ीनगर, कल्यान रोड थाणे (महाराष्ट्र) निवासी आफताब खुर्शीद को पकड़ा है। वह आईटीआई पास है। उसने पुलिस को बताया कि गैंग में चार से अधिक सदस्य है। सरगना ही ईमेल आईडी हैक कराता है। उसी के पास कहीं से खातों की डिटेल आती है। उसका काम रकम निकलने के बाद शोरूमों से सोने की ज्वैलरी खरीदने का होता है। बदले में उसे कमीशन मिलता है। सरगना वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (वीपीएन) का प्रयोग करता है। जब भी फोन करता है विदेशी नंबर मोबाइल पर दिखते हैं। पुलिस का छानबीन में यह भी पता चला है कि गैंग के सदस्य इंटरनेशनल सिमकार्ड का भी प्रयोग करते हैं।

Hindi News / Agra / Cyber Criminals: जूता कारोबारी को 48 घंटे में लगाई 78 लाख की चपत, गैंग सरगना की शातिर चाल से बैंक और पुलिस हैरान!

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.