जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद आगरा में ही 42 अध्यापकों को ए श्रेणी तथा 28 अध्यापकों को बी श्रेणी का नोटिस जारी किया गया है। साथ ही 21 अध्यापकों को चेतावनी तथा 18 अध्यापकों का वेतन रोका गया है। कमिश्नर केराम मोहन राव ने कहा कि जो अध्यापक गुणवत्ता पूर्वक अध्यापन कार्य नहीं कर रहें है, उन्हें नोटिस देने के पश्चात् बर्खास्त करने की कार्रवाई की जाए।
इस पर भी लिया संज्ञान
कमिश्नर ने विद्यालयों एवं आंगनवाड़ी केन्द्रों में टाइल्स लगाने की जानकारी ली, जिस पर बताया गया कि आगरा में 2957 स्कूलों में से 1546 स्कूल, मथुरा में 2361 स्कूलों में से 397 स्कूलों, फिरोजाबाद में 2540 स्कूलों में से 1400 विद्यालयों में टाइल्स लगाने का कार्य पूरा कर लिया गया है और शेष स्कूलों में टाइल्स लगाने की कार्रवाई चल रही है। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी रविन्द्र कुमार मांदड़, मुख्य विकास अधिकारी फिरोजाबाद अशोक कुमार, मैनपुरी वीके गुप्ता, परियोजना निदेशक मथुरा सहित अन्य सम्बन्धित मण्डलीय अधिकारीगण उपस्थित थे।