scriptभ्रष्टाचार को लेकर सीएम योगी का गरमाया माथा, एक IAS समेत दो अधिकारियों पर गिरी गाज | CM Yogi head heated over corruption two officers including one IAS were punished UP News | Patrika News
आगरा

भ्रष्टाचार को लेकर सीएम योगी का गरमाया माथा, एक IAS समेत दो अधिकारियों पर गिरी गाज

CM Yogi: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आईएएस देवी शरण उपाध्याय के साथ उन्नाव हादसे में जुड़े अधिकारी रविचन्द्र त्यागी को सस्पेंड कर दिया है।

आगराJul 16, 2024 / 08:36 am

Sanjana Singh

CM Yogi

CM Yogi

CM Yogi: सीएम योगी आदित्यनाथ की भ्रष्टाचार के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस नीति के तहत आईएएस देवी शरण उपाध्याय को सस्पेंड कर दिया गया है। उन्हें पिछले दिनों सदस्य न्यायिक राजस्व परिषद प्रयागराज के पद से हटाते हुए प्रतीक्षारत कर दिया गया था। उन पर अलीगढ़ में जमीनों के पट्टे के मामले में मनमाने तरीके से आदेश देने का आरोप है। 
देवी शरण उपाध्याय को जुलाई 2022 में सदस्य न्यायिक, राजस्व परिषद प्रयागराज के पद पर नियुक्त किया गया था। उन पर अलीगढ़ में 35 भूखंडों के पट्टों को मनमाने तरीके से बहाल करने का आरोप है। अलीगढ़ जिला प्रशासन ने नियमों के विरुद्ध दिए गए इन पट्टों को रद्द करने की सिफारिश की थी। यह मामला राजस्व परिषद के पास गया था, जहां जिला प्रशासन की सिफारिश के बाद भी इन पट्टों को बहाल करने का आदेश पारित कर दिया गया।
यह भी पढ़ें

बैंक का सर्वर हैक कर निकाली 16.50 करोड़ की रकम, 89 बार अलग-अलग खातों में किया ट्रांसफर

उन्नाव बस हादसे में यात्री कर अधिकारी निलंबित

आयुक्त चंद्रभूषण सिंह ने उन्नाव बस दुर्घटना मामले में कार्रवाई करते हुए बाराबंकी के यात्री कर अधिकारी रविचन्द्र त्यागी को तुरंत निलंबित कर दिया है। उन्हें परिवहन आयुक्त कार्यालय से संबद्ध किया गया है। 2022 में गोरखपुर में तैनाती के दौरान, त्यागी ने बस का चालान कर उसे जाने दिया था, जबकि बस की फिटनेस समाप्त हो चुकी थी और उसे थाने में निरुद्ध नहीं किया था।

Hindi News / Agra / भ्रष्टाचार को लेकर सीएम योगी का गरमाया माथा, एक IAS समेत दो अधिकारियों पर गिरी गाज

ट्रेंडिंग वीडियो