आगरा

Big Breaking: पेट्रोल डालकर जिंदा जलाई गई दलित छात्रा की मौत के बाद, अब उसके भाई ने खा लिया जहर

दसवीं की दलित छात्रा संजलि मौत से हार गई। उसने सुबह अस्पताल में दम तोड़ दिया, तो वहीं आज सुबह संजलि के चचेरे भाई ने जहर खाकर जान दे दी।

आगराDec 20, 2018 / 04:40 pm

धीरेंद्र यादव

Brother suicide

आगरा। दसवीं की दलित छात्रा संजलि मौत से हार गई। उसने सुबह अस्पताल में दम तोड़ दिया, तो वहीं आज सुबह संजलि के चचेरे भाई ने जहर खाकर जान दे दी। छात्रा पर स्कूल से आते समय दो युवकों ने पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया था। उसकी मौत के बाद परिजन सदमे में थे, तो वहीं घटना को लेकर पूरे गांव में तनाव था।
ये था मामला
18 दिसंबर स्कूल से लौटते समय दो बाइक सवार लोगों ने उस पर पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया था। संजलि को गंभीर अवस्था में पहले आगरा के एसएन मेडिलकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था, फिर उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में रेफर कर दिया गया था। गुरुवार सुबह संजलि ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। संजलि की मौत की खबर से उसके गांव लालऊ में मातम पसर गया है। इस घटना को लेकर पूरे गांव में आक्रोश फैला हुआ है।
चचेरे भाई ने खाया जहर
आज सुबह संजलि के चचेरे भाई योगेश पुत्र शेर सिंह ने जहर खाकर जान दे दी। सूत्रों की मानें तो पुलिस ने उसे पूछताछ के लिए थाने आने के लिए कहा था। इसके बाद आज सुबह उसका शव घर की छत पर मिला। योगेश की मौत की खबर मिलते ही एसएसपी अमित पाठक मौके पर पहुंच गए। घटनास्थल का निरीक्षण करने के दौरान मौके से फोरेंसिक टीम को जहर की तीन पुड़िया बरामद हुई हैं।
पुलिस जुटी जांच में
इस घटना के बाद पुलिस जांच में जुटी हुई है। अभी तक हत्यारों का पुलिस को कोई ठोस सुराग नहीं मिल सका है, उधर योगेश की मौत ने पुलिस के सामने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। बताया जा रहा है कि योगेश और संजलि दोनों भाई बहन के साथ अच्छे दोस्त भी थे। ऐसे में योगेश ने जहर क्यों खाया, ये भी एक बड़ा सवाल उठ रहा है।
 

Hindi News / Agra / Big Breaking: पेट्रोल डालकर जिंदा जलाई गई दलित छात्रा की मौत के बाद, अब उसके भाई ने खा लिया जहर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.