यहां का है मामला
शमसाबाद रोड पर युवती को रोता देख भीड़ लगी हुई थी। सूचना पर पुलिस मौके पर आई और युवती को थाने ले गई, जहां युवती ने बताया कि वह बाह की रहने वाली है, नोएडा में एक सिक्योरिटी कंपनी में काम करती है। 20 दिन पहले उसके पास के गांव के रहने वाले टीटू का फोन आया, उसे अपने जाल में फंसा लिया और शादी करने की कहने लगा। उसने पांच दिन पहले युवती से फोन कर कहा कि वह आगरा आ जाए।युवती ने बताया कि वह आगरा कैंट स्टेशन पर पहुंची, वहां टीटू आ गया। वह उसे अपनी गाड़ी से फतेहाबाद रोड स्थित एक होटल में ले गया। वह होटल में उसके साथ पांच दिन रहा और उससे संबंध बनाए, वह उससे कहता रहा कि शादी कर लेगा, इससे युवती उसके जाल में फंस गई। युवती ने बताया कि सोमवार को वह उसे साथ लेकर अपनी कार से घूमने के लिए निकला, उसे शमसाबाद के गढ़ी रामपाल में उतार दिया, उसका मोबाइल भी अपने साथ ले गया।
थाना ताजगंज पुलिस ने पीड़ित युवती की शिकायत पर आरोपी युवक के खिलाफ जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि पीड़िता की शादी तीन वर्ष पहले हुई थी, लेकिन शादी के बाद वह अपने पति से अलग थी और नोएडा की एक सिक्योरिटी कंपनी में काम कर रही थी। पुलिस ने बताया कि युवती की तहरीर के आधार पर आरोपी युवक की तलाश की जा रही है।