सांसद को लोगों ने हाथोंहाथ लिया। उन्हें जलभराव और सड़क की समस्या बताई गई। सांसद ने कहा कि आपके बताने से पहले ही यहां आ गया हूं। सात दिन बाद एडीएम सिटी फिर आएंगे। 15 दिन बाद मैं आऊंगा। सभी समस्याओं का समाधान होगा। उन्होंने कहा कि मैंने यहां के नाले देखे हैं। अभी ये हाल है तो बरसात में न जाने क्या होगा। उन्होंने नरेन्द्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाने के लिए जनता का आभार प्रकट किया।
सांसद राजकुमार चाहर ने कहा कि सोमवार से लेकर शुक्रवार तक लोकसभा में रहना होता है। शनिवार को पूरे दिन सुबह से लेकर रात तक भ्रमण पर रहता हूं। रविवार को प्रतापपुरा स्थित लोनिवि गेस्ट हाउस में सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक जनता से मिलता हूं। 26 जुलाई तक यही क्रम रहेगा। विधायक हेमलता दिवाकर कुशवाहा के साथ काम करेंगे। आपकी अपेक्षाओं पर खरा उतरेंगे। विधायक अधिक आएंगी, मैं कम आ पाऊंगा। आपके द्वारा समस्या बताने से पहले ही हम आपके बीच में आ गए हैं।
इस मौके पर आगरा विकास प्राधिकरण के अधिशासी अभियंता महेश वर्मा, एडीएम सिटी केपी सिंह, एसपी सिंह, संजय तिवारी, डीसी शर्मा, श्रवण कुमार सिंह, डीपी सिंघानिया, कैप्टन एसके शर्मा, बिचपुरी के ब्लॉक प्रमुख यशपाल राना, भाजपा के जिला मंत्री डॉ. सुनील राजपूत, भारतीय मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह राणा, भाजपा नेता उमेश सैंथिया, अजीत आदि मौजूद रहे।