आगरा ग्रामीण विधानसभा की विधायक हेमलता दिवाकर एक शोक सभा अरतौनी गांव जा रही थीं। इस दौरान SC ST बिल में संशोधन को लेकर आंदोलन कर रहे प्रदर्शनकारियों ने उनकी गाड़ी को रोक लिया। गाड़ी को प्रदर्शनकारियों के बीच फंसा देख, विधायक के पसीने छूट गये। सुरक्षाकर्मियों ने आनन फानन में गाड़ी से निकलकर प्रदर्शनकारियों को रोक लिया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने जमकर नारेबाजी की।
प्रदर्शनकारियों में भाजपा के खिलाफ जमकर गुस्सा दिखाई दिया। भाजपा विधायक के सामने प्रदर्शनकारियों ने जमकर हंगामा किया। भाजपा के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया गया। विधायक के सुरक्षाकर्मियों ने प्रदर्शनकारियों को बमुश्किल समझा बुझाकर गाड़ी को रास्ता दिलाया। इस दौरान प्रदर्शनकारी युवकों ने विधायक को चेतावनी वोट को लेकर बड़ी चेतावनी भी दे डाली।