लोकसभा चुनाव संचालन समिति की बैठक में आगरा के अलावा फतेहपुर सीकरी, मथुरा, मैनपुरी और फिरोजाबाद के सांसद, विधायक, जिलाध्यक्ष व महानगर अध्यक्षों के साथ सभी पदाधिकारियों को बुलाया गया है। इस बैठक की अध्यक्षता भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भूपेन्द्र यादव द्वारा की जा रही है। बैठक का प्रथम सत्र 11.30 बजे शुरू हुआ, जिसमें ब्रज क्षेत्र अध्यक्ष रजनीकांत माहेश्वरी, संगठन मंत्री बृज और कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र भवानी सिंह, प्रदेश महामंत्री व क्षेत्रीय प्रभारी गोविंद नरायण शुक्ल, उर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा मौजूद रहे।
बैठक के दौरान किसी भी बाहर के सदस्य को आने की अनुमति नहीं दी गई। इस दौरान फतेहपुर सीकरी विधायक चौधरी उदयभान सिंह, विधायक हेमलता दिवाकर कुशवाह सहित कई विधायक मौजूद रहे। सूत्रों की मानें तो ये ब्रज के इन जिलों के लिये ये बैठक बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है। इस बैठक में इन जिलों को जीतने का पूरी रणनीति तय की जायेगी। खास नजर फिरोजाबाद और मैनपुरी जिले पर है।