scriptचांदी व्यापारी की हत्याः आगरा में कथित भाजपा नेता ने सिर को तन से किया जुदा, आखिर कहां ले जा रहे थे कटा सिर | BJP leader shot businessman in Agra severed his head Udaipur incident | Patrika News
आगरा

चांदी व्यापारी की हत्याः आगरा में कथित भाजपा नेता ने सिर को तन से किया जुदा, आखिर कहां ले जा रहे थे कटा सिर

UP News: उत्तर प्रदेश में बड़े ही निर्मम तरीके से व्यापारी की हत्या हुई। पहले गोली मारी फिर सिर को धड़ से अलग कर दिया।

आगराAug 05, 2022 / 11:19 am

Snigdha Singh

BJP leader shot businessman in Agra severed his head

BJP leader shot businessman in Agra severed his head

उत्तर प्रदेश में बड़ी घटना हुई। सिकंदरा में शुक्रवार की सुबह गश्त कर रही पुलिस ने दो व्यक्तियों को कटे सिर के साथ गिरफ्तार किया। बताया जा रहा है कि दोनों आरोपी रिश्ते में चाचा भतीजे हैं। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि चांदी व्यापारी को पहले गोली मारी फिर सिर को धड़ से अलग कर दिया। सिर को पॉलीथीन में बांधकर कार के अंदर रख लिया और धड़ को पीछे डाल दिया। पुलिस ने कहा कि आरोपी टिंकू ने दावा किया है कि वह भाजपा नेता है, लेकिन इसकी पुष्टि अभी नहीं हुई। वह भाजपा कार्यकर्ता है। वहीं, चांदी व्यापारी मृतक का नाम नवीन वर्मा है। एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने पुलिस की सतर्कता पर इनाम की घोषणा की है।
सीओ हरी पर्वत ने बताय कि सिकंदरा पुलिस तड़के करीब साढ़े तीन बजे अरसेना गांव में गश्त कर रही थी। गांव से लगे जंगल में कार और दो युवकों को खड़ा देखा तो रुक गई। कार के बाहर खड़े युवक पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगे। तभी पुलिस ने उनको पकड़ लिया। कार की तलाशी ली तो उसमें पिछली सीट पर एक व्यक्ति का कटा हुआ सिर रखा देख होश उड़ गए। मामले में जांच पड़ताल के साथ साथ आरोपियों से भी पूछताछ होगी।
यह भी पढ़े – दो साल पहले मिले कंकाल से कराया जायेगा माता पिता का DNA Test, पूरा मामला जानकर हो जाएंगे हैरान

गला काटकर रख लिया था पॉलिथीन में

आरोपियों ने बहुत ही निर्मम तरीके से घटना से अंजाम दिया। पुलिस ने बताया कि मृतक के कपड़े भी उतार दिए थे, जिससे पहचान न हो सके। हत्या करने के बाद कार में सिर को पॉलिथीन में लपेट कर रख लिया था। जिसे ले जाने ही वाले थे, इससे पहले पुलिस पहुंच गई। दोनों आरोपी पकड़ लिए गए हैं। एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने पुलिस की सतर्कता पर इनाम की घोषणा की है।
हत्या के पीछे क्या है वजह

एएसपी सत्यनारायण ने बताया कि आरोपी से पूछताछ में पता चला कि नवीन की कई साल पहले शादी हो चुकी हैं। उसके दो बच्चे भी हैं। टिंकू का नवीन के घर में आना जाना था। नवीन की पत्नी से भी उसकी बातचीत हुआ करती थी। वह उसकी पत्नी से दोस्ती करना चाहता था। इसके लिए उसने नवीन को ठिकाने लगाने की योजना बनाई। इस साजिश में उसने अपने भतीजे अनिल भार्गव को भी शामिल कर लिया।

Hindi News / Agra / चांदी व्यापारी की हत्याः आगरा में कथित भाजपा नेता ने सिर को तन से किया जुदा, आखिर कहां ले जा रहे थे कटा सिर

ट्रेंडिंग वीडियो