आगरा

#BeautyTips: Eyebrow को घना करने के लिए बेस्ट तरीका, इस तरह रखें खयाल

Patrika.com के स्पेशल प्रोग्राम Beauty Tips में आपको बताने जा रहे हैं, कि आप अपनी Eyebrow का खयाल किस तरह रख सकते हैं।

आगराAug 08, 2019 / 01:31 pm

धीरेंद्र यादव

Eyebrow

आगरा। कहते हैं कि चेहरे की खूबसूरती का सबसे अहम हिस्सा आंखें हैं और इन आखों की सुंदरता को बढ़ती है भौंह यानि आईब्रो। आईब्रो यदि आकर्षक हैं, तो बिना मेकअप भी आपकी लुक अट्रैक्टिव हो जाती है। तो आज Patrika.com के स्पेशल प्रोग्राम beauty tips में आपको बताने जा रहे हैं, कि आप अपनी Eyebrow का खयाल किस तरह रख सकते हैं। ब्यूटीशियन गुंजन यादव ने बताए बेहतरीन टिप्स।
ये भी पढ़ें – ‘मेरा शहर मेरा योगदान’ अभियान शुरू, 70 आर्किटेकट्स ने दिए ये तीन सुझाव

इस तरह रखें खयाल
ब्यूटीशियन गुंजन यादव ने बताया कि आईब्रो बनाने के लिए महिलाएं कई तरीके अपनाती हैं। कुछ महिलाएं घर पर ही चिमटी से आईब्रो बनाने का प्रयास करती हैं, जो बिलकुल गलत है। इससे आईब्रो के आस पास की जो स्किन होती है, वो लूज हो जाती है, इसलिए प्रयास ये ही करें, कि धागे की सहायता से इन्हें बनाये। इसके अलावा आप वैक्स से भी इनको बना सकते हैं।
ये भी पढ़ें – बच्चा चोरी की अफवाह से दहशत, रोज हो रही मारपीट, SSP Bablu Kumar ने दी चेतावनी, देखें वीडियो

Hindi News / Agra / #BeautyTips: Eyebrow को घना करने के लिए बेस्ट तरीका, इस तरह रखें खयाल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.