scriptएटीएस का आगरा-मैनपुरी समेत कई जिलों में छापा, रिपीटर पम्प एक्शन गन और 260 कारतूसों के साथ युवक गिरफ्तार | Patrika News
आगरा

एटीएस का आगरा-मैनपुरी समेत कई जिलों में छापा, रिपीटर पम्प एक्शन गन और 260 कारतूसों के साथ युवक गिरफ्तार

Agra News: आगरा में एटीएस ने अवैध हथियारों की खेप सप्लाई करते मैनपुरी के युवक को पकड़ा है। युवक ने गिरोह व हथियार सप्लाई के बारे में कई खुलासे किए हैं।

आगराDec 08, 2024 / 09:22 am

Aman Pandey

agra news, agra crime, up news, up crime, crime, up crime,
Agra News: एटीएस ने आगरा में रिपीटर पम्प एक्शन गन और 260 कारतूसों के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। मैनपुरी का रहने वाला यह युवक आगरा में कारतूसों के जखीरे की सप्लाई देने पहुंचा था। एटीएस इसे गिरफ्तार करने के लिए कई दिनों से लगी हुई थी।
आरोपी युवक ने गिरोह के कई सदस्यों के नामों का खुलासा किया है। इस गिरोह में कई महिला भी शामिल हैं। उसने कुबूला कि 32 बोर, 315 बोर,7.65 बोर और नाइन एमएम के कारतूसों की खेप की कई बार सप्लाई की है। इस खुलासे के बाद ही एटीएस ने आगरा, मैनपुरी समेत कई जिलों में शुक्रवार व शनिवार को छापेमारी की।

गिरोह के सदस्यों की तलाश में एटीएस ने कई जिलों में डाला डेरा

गिरोह के सदस्यों की तलाश में एटीएस की टीम कई जिलों में डेरा डाले हुए है। युवक पर एटीएस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। एटीएस के सब इंस्पेक्टर अभय कुमार सिसोदिया ने कहा कि युवक की पहचान मैनपुरी के परौख निवासी अंकित कुमार चौहान उर्फ कृष्णा ठाकुर के रूप में हुई है। उसकी उम्र करीब 29 वर्ष है।
यह भी पढ़ें

गोरखपुर में युवक को बचाने गए दरोगा पर हमला, चाकू लगने से एक युवक गंभीर

आगरा में हथियार सप्लाई करने आया था युवक

अंकित के पास फर्जी शस्त्र लाइसेंस व कई दस्तावेज के साथ ही यह गन व कारतूस मिले है। एटीएस को पता चला था कि अंकित आगरा में अरतौनी फ्लाईओवर के पास सिकन्दरा पर अवैध असलहा व कारतूसों की खेप सप्लाई करने आया है। इस पर ही एटीएस ने वहां घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

Hindi News / Agra / एटीएस का आगरा-मैनपुरी समेत कई जिलों में छापा, रिपीटर पम्प एक्शन गन और 260 कारतूसों के साथ युवक गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो