अपर्णा राजावत इंटरनेशनल मांइड मेंटर अपर्णा राजावत बैकुंठी देवी महाविद्यालय में आयोजित हाउ टू मांइड वर्क विषय पर आयोजित कार्यशाला में छात्राओं को सम्बोधित कर रहीं थीं। इंटरनेशनल माइंड मेंटर अपर्णा राजावत ने कहा कि ये तो कोई भी बता देता है कि पाॅजटिव रहे, लेकिन कैसे? ये कोई नहीं बताता हमें यहां यही सीखना है कि हम ऐसा क्या करें। दिमाग की प्रोग्रामिग कैसे करें। कार्यक्रम का शुभारंभ मोहित कुमार ने किया। उन्होंने कहा कि आज भौतिक वादी जिंदगी में सफलता प्राप्त करना बेहद जरूरी है। लेकिन, सफल होने के लिए क्या करना होगा। वो कौन से गूढ़ रहस्य हैं जिनके माध्यम से सफलता मिलती है ये जानना होगा और सफलता के इन रहस्यों से पर्दा हटाया इंटरनेशनल मांइड मेंटर अपर्णा राजावत ने, उन्होंने उपस्थित व्यक्तियों को दिमाग के काम करने के तरीकों को बताया और अपने दिमाग को खुद कैसे नियंत्रित कर उसे अपनी सफलता के लिए इस्तेमाल करने का तरीका भी बताया। उन्होंने दुनियां में सफल हुए व्यक्तियों के उदाहरण देकर बताया कि उन सभी में क्या समानता है। आप में यदि आगे और बहुत दूर तक जाने की इच्छा है तो उसके सपने जरूर देखें, लेकिन महज सपने देखने से कुछ होने वाला नहीं है। उसके लिए प्लान भी बनाएं। अपने दिमाग को बताये कि आपको करना क्या है। कैसे आपका दिमाग आपको लक्ष्य तक ले जाएगा।
अपर्णा राजावत ने छा़त्राओं को आत्मरक्षा के गुर भी सिखाए। उन्होंने बताया कि आपका शरीर कमजोर है इस बात को दिमाग से निकाल दें। कैसे आप राह चलते होने वाली घटनाओं को आप अपने दम पर रोक सकती हैं। इसके लिए उन्होंने छात्राओं से प्रयोग भी कराया। छात्राओं के प्रयोग में सफल होने पर छात्राओं ने ख़ुशी का कोई ठिकाना न था। कार्यक्रम के बाद वहां उपस्थित लोगों ने माइंड मेंटर अपर्णा राजावत को घेर लिया और उनके साथ अपनी समस्याओं पर बात की। कार्यक्रम में एनएसएस अधिकारी डॉ. पूनम, डॉ. गुंजन, डॉ. सुनीता चौहान सहित नवेंद्र पाल सिंह, सचिन सिंह, मोहित जैन आदि मौजूद थे।